Zeenat Aman: हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान इसी साल से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ी हैं। इस साल फरवरी के महीने में जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है और तभी से आए दिन एक्ट्रेस अपनी कई पुरानी यादगार तस्वीरों के साथ अनसुने किस्से भी साझा करती रहती हैं। इसी कड़ी में हाल ही में जीनत अमान ने अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए वेस्टर्न ग्लैमर का विरोध करते हुए ट्रेडिशनल और पारंपरिक स्टाइल में रहने की बात कही है। इसी के साथ एक्ट्रेस ने फैंस के सामने अपने फेवरेट खाने का भी खुलासा किया है।
जीनत अमान ने किया वेस्टर्न ग्लैमर का विरोध
आपको बता दें कि हाल ही में जीनत अमान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो नीले रंग का कुर्ता पहने और बिंदी लगाए नजर आ रही हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर करते हुए बताया है कि वो वेस्टर्न ग्लैमर से तो अब जुड़ी हैं, लेकिन वो असल में देसी हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि, ‘कपड़े ही वह सब नहीं होते, जो औरत को बनाते हैं या उनके बारे में बताते हैं। आप मुझे वेस्टर्न ग्लैम से जोड़ सकते हैं, लेकिन मैं उतनी ही देसी हूं और मेरी डाइट भी देसी ही है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं दुनिया में कहां घूम रही हूं, दो दिनों के अंदर मुझे घर के खाने की याद आने लगती है और मैं एक भारतीय रेस्टोरेंट की तलाश में निकल जाती हूं।’
क्या है जीनत अमान का पसंदीदा खाना?
इस पोस्ट के साथ ही आगे लिखते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें किस तरह का खाना पसंद है। जीनत अमान ने आगे लिखा कि, ‘दाल चावल और खिचड़ी मेरा पसंदीदा खाना है। पापड़ और अचार किसी भी लंच के साथ परोसे जाते हैं और साउथ इंडियन में मुझे डोसा सबसे ज्यादा पसंद है। मैं काजू कतली को कभी न नहीं कह सकती और मैं इसलिए ज्यादा खुश हूं कि यह आम का मौसम है। मेरे कमरे में हमेशा खाने के लिए कुछ नमकीन चीजें रखी रहती हैं।’ इसी के आगे एक्ट्रेस ने लिखा कि, भारत बहुत ही विविध है। मैं अभी भी नए व्यंजनों को खोज रही हूं। कृपया अपने पसंदीदा खाने और स्थान का मुझे आईडिया दें। वहीं इसके साथ उन्होंने स्पेशल तौर पर लिखा कि मैं शाकाहारी हूं। जीनत अमान के इस पोस्ट पर कई फैंस अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अपने फेवरेट डिश का नाम बता रहा हैं। यही नहीं बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोईराला ने भी एक्ट्रेस की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा कि, ‘घर का बना खाना सबसे अच्छा होता है। खासकर मेरी मां का बना खाना।’