DPL 2024: शुक्रवार को दिल्ली प्रीमियर लीग के दसवें मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायंस का सामना ईस्ट दिल्ली राइडर्स से हुआ। अरुण जेटली स्टेडियम में काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिला। इस दौरान वेस्ट दिल्ली लायंस के फैंस की भीड़ काफी देखने को मिली। टीम के जर्सी के साथ कई फैंस वेस्ट दिल्ली लायंस को सपोर्ट करते दिखे। मैच के दौरान स्टेडियम में हजारों की भीड़ वेस्ट दिल्ली लायंस टीम को सपोर्ट कर रही थी।
वेस्ट दिल्ली लायंस के ऑनर डॉ. राजन चोपड़ा ने किया स्वागत
इसी कड़ी में विभु वार्ष्णेय अका गुड्डू भैया मैच देखने आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंचे। विभु वार्ष्णेय ने वेस्ट दिल्ली लायंस को सपोर्ट किया। वेस्ट दिल्ली लायंस के ऑनर डॉ. राजन चोपड़ा ने उनका स्वागत किया। विभु के साथ मुलाकात की। पूरे मैच के दौरान विभु वेस्ट दिल्ली लायंस को सपोर्ट कर रहे थे। डॉ. राजन चोपड़ा के साथ बैठकर मैच देखा तथा पूरे गर्म जोशी के साथ खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ाया।
अरुण जेटली स्टेडियम में हुआ रोमांचक मुकाबला
मैच की बात करें तो इस मैच में ईस्ट दिल्ली की टीम ने 5 विकेट से मुकाबला जीता। इस रोमांचक मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए। जिसके जवाब में ईस्ट दिल्ली राइडर्स की टीम ने एक ओवर शेष रहते यह लक्ष्य हासिल कर लिया। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ईस्ट दिल्ली राइडर्स के कप्तान हिम्मत सिंह को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब दिया गया।
Read More: Navdeep Saini: वेस्ट दिल्ली लायंस ने DPL में नवदीप सैनी को दिया मौका, टीम इंडिया में होगी वापसी