Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeस्वास्थ्यलाइफस्टाइलकहीं आपके तो नहीं होता पेट में दर्द और जलन, Stomach Cancer...

कहीं आपके तो नहीं होता पेट में दर्द और जलन, Stomach Cancer के है लक्षण

Stomach Cancer : कैंसर एक ऐसी जानलेवा बीमारी है, जिसकी दवा अभी तक नहीं बनी है। कैंसर के विभिन्न भाग है, जैसे कि पेट का कैंसर, दिमाग का कैंसर, ब्लड कैंसर, फेफड़ों का कैंसर और स्किन कैंसर आदि। गैस्ट्रिक कैंसर भी पेट का ही एक कैंसर होता है, जो पहले ज्यादा उम्र के लोगों में होता है। लेकिन हाल ही, की स्टडी में पता चला है कि अब ये कैंसर 30 से 40 उम्र के लोगों को अपनी चपेट में तेजी से लें रहा है। पेट में कैंसर ऐसी स्तिथी में होता है जब पेट की कोशिकाएं असामान्य रूप से फैलने और बढ़ने लगती है।

पेट के कैंसर के लक्षण

पेट का कैंसर इसलिए ज्यादा खतरनाक होता है क्योंकि शुरूआती जांच में इसके लक्षण दिखाई नहीं देते। असामान्य जीवनशैली की वजह से इसका खतरा लगतार युवाओं में बढ़ता जा रहा है। मसालेदार खाना, मोटापा और स्मोकिंग की वजह से इसका खतरा भी बहुत बढ़ जाता है। समय रहते इसके लक्षणों को पहचाना लिया जाए तो ही इस खतरनाक बीमारी से बचा जा सकता है। शरीर में अगर आपको भी, ये लक्षण दिखाई दें रहें है या महसूस हो रहें है तो सतर्क हो जाइए –

– कई दिनों से खाना नहीं पच रहा और सीने में जलन हो रहीं है

– खाना खाने के बजाए भी पेट में जलन हो रहीं है

– पेट के कैंसर के लक्षण त्वचा पर भी दिखाई देते है। त्वचा पर चकत्ते, सूजन के साथ त्वचा का छिलना जैसे लक्षण पर तुरंत डॉक्टर को दिखाए।

– बिल्कुल भी भूख नहीं लगना

– हर समय पेट भरा हुआ महसूस होना

– खाने को देखते ही उल्टी आना

– भूख बंद होने के साथ-साथ वजन भी कम होना

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

- Advertisment -
Most Popular