Monday, October 27, 2025
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनYash Raj Films: यश राज फिल्मस से हुई बड़ी गलती, सलमान खान...

Yash Raj Films: यश राज फिल्मस से हुई बड़ी गलती, सलमान खान की फिल्म के लिए किया गलत रिलीज डेट का ऐलान!

Yash Raj Films: बॉलीवुड के दबंग खान इस साल एक नहीं बल्कि दो-दो धमाकों के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दरअसल, इस साल सलमान खान की दो फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिसके लिए फैंस के बीच काफी क्रेज बना हुआ है। एक्टर की इन दो फिल्मों की रिलीज डेट का भी ऐलान हो चुका है। हाल ही में यशराज फिल्मस ने सलमान की अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ के लिए एक प्रमोशनल वीडियो जारी किया, जिसमें सलमान और कैटरीना एक साथ नजर आ रहे हैं। हालांकि इस दौरान यशराज फिल्मस से एक बड़ी गलती हो गई है। दरअसल, यशराज फिल्मस ने अपने पोस्ट में टाइगर 3 के लिए गलत रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी, जिसे देख फैंस भी कंफ्यूज हो गए।

यशराज फिल्मस से हुई बड़ी गलती!

दरअसल, हाल ही में यशराज फिल्मस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर टाइगर 3 का एक प्रमोशनल वीडियो शेयर किया है, जिसमें कैटरीना कैफ और सलमान खान नजर आ रहे हैं। इसी के साथ यशराज फिल्मस ने फिल्म के लिए डेट का भी ऐलान किया है, जिसे देख फैंस कंफ्यूज हो गए हैं। दरअसल, यशराज फिल्मस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘टाइगर। तैयार है। एक बार फिर गरजने को ईद 2023 पर सिनेमाघरों में। हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है। 21 अप्रैल 2023 को #YRF50 के साथ #Tiger3 का जश्न सिर्फ अपने पास एक बड़ी स्क्रीन पर मनाएं।‘ गौरतलब है कि इस वीडियो और पोस्ट से ये लग रहा है कि टाइगर 3 ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, लेकिन पहले कहा गया था कि ये फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।

Untitled design 79 2

फैंस हुए कंफ्यूज

सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस वीडियो को देखकर काफी कंफ्यूज नजर आ रहे हैं। दरअसल, सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ईद के मौके पर रिलीज होनी है, जिसेक गाने भी रिलीज हो चुके है। वहीं ‘टाइगर 3’ को दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाना है। ऐसे में फैंस इस नई डेट अनाउंसमेंट को लेकर काफी कंफ्यूज नजर आ रहे हैं।

- Advertisment -
Most Popular