चीन की बड़ी हैंडसेट कंपनी शाओमी ने अपने नए स्मार्टफोन सीरीज Xiaomi 13 को लॉन्च कर दिया है। दरअसल, शाओमी ने अपने इस फोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया है। Xiaomi के इस नई स्मार्टफोन सीरीज में Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro शामिल है। शानदार फीचर वाले इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट प्रोसेसर दिया गया है जो यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। कंपनी के इस टॉप फ्लैगशिप फोन्स में आपको क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और Leica-tuned 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा रहा है। आइये जानते हैं इन फोन्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में। ..
Xiaomi 13 Specifications
- इस स्मार्टफोन में 6.36 इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले मिलने वाला है जिसमे 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1,900 निट्स का ब्राइटनेस दिया जाएगा।
- इस हैंडसेट में स्क्रीन HDR10+, Dolby Vision और HLG जैसे स्मार्ट फीचर्स का सपोर्ट मिलता है।
- प्रोसेसर की बात करें तो Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 के साथ ये फोन लॉन्च हुई है।
- 12GB LPDDR5 RAM और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ ये फोन आता है।
- इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मौजूद हैं।
- 4,500mAh बैटरी, जो 67W वायर, 50W वायरलैस और 10W रिवर्स फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
- कनेक्टिविटी के लिए Wi-fi, GPS, Bluetooth और USB Port जैसा फीचर मिलता है।
- फोटोग्राफी के लिए शाओमी 13 में Leica-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का OIS-सक्षम Sony IMX800 सेंसर, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 10MP का टेलीफोटो लैंस मौजूद है। सेल्फी के लिए इसमें आपको फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है।
Xiaomi 13 Pro फीचर्स
- शाओमी 13 प्रो में 6.73 इंच की एलटीपीओ डिस्प्ले है जो क्वाड एचडी प्लस रिजॉल्यूशन ऑफर करती है, प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का इस्तेमाल किया गया है. फोन में 1900 निट्स पीक ब्राइटनेस के अलावा 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज का टच सैंपलिंग रेट जैसी खूबियां मिलेंगी।
- इसमें Dolby Vision, HLG और HDR10+ का सपोर्ट मिलता है।
- ये फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ आएगा।
- प्रो मॉडल में 120 वॉट फास्ट चार्ज के साथ 4820 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन 10 वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम भी आपको मिल जाएगा।
- शाओमी 13 प्रो के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल Sony IMX989 कैमरा सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है।