Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीXiaomi 13T Series : ग्लोबल मार्केट में शाओमी के दो नए फोन...

Xiaomi 13T Series : ग्लोबल मार्केट में शाओमी के दो नए फोन लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Xiaomi 13T Series : शाओमी ने अपने दो नए स्मार्टफोन Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro को आज ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी की ओर से ये दोनों मोबाइल फोन जर्मनी में उतारे गए हैं जो आने वाले समय में भारत में भी एंट्री ले सकते हैं।  फोन को हाई-एंड मीडियाटेक डाइमेंशन चिप्स, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 144Hz AMOLED डिस्प्ले, 5,000mAh बैटरी और Android 13 सॉफ्टवेयर के साथ लॉन्च किया गया है। आइए विस्तार से इनके खूबियों के बारे में जानते हैं….

Xiaomi 13T Series

Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro की डिस्प्ले तथा कैमरा सेटअप

इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन की अगर डिस्प्ले की बात करें तो Xiaomi 13T और 13T Pro, दोनों में 6.7-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, 2880Hz हाई फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग, 2600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, HDR10+ और डॉल्बी विज़न सपोर्ट भी मिलेगा। साथ ही ये स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 द्वारा सुरक्षित भी है।

कैमरा की बात करें तो शाओमी 13टी 5जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल लेंस मौजूद है। वहीं इसके प्रो वाले फोन के बैक पैनल पर भी तीन कैमरा सेंसर दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ 50MP OmniVision OV50D टेलीफोटो सेंसर तथा 12MP Omnivision OV13B अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस सपोर्ट करता है। वहीं फ्रंट पैनल पर 20MP Sony IMX596 सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro: प्रोसेसर तथा कैमरा

प्रोसेसर की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन में तगड़े चिपसेट लगाए गए हैं जो गेमिंग के लिए काफी बढ़िया है। Xiaomi 13T 5जी फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 अल्ट्रा चिपसेट दिया गया है तथा Xiaomi 13T Pro मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 अल्ट्रा चिपसेट पर लॉन्च हुआ है। ग्राफिक्स के लिए वनिला मॉडल में माली-जी610 जीपीयू तथा प्रो मॉडल में एआरएम-जी715 जीपीयू दिया गया है।

बैटरी की बात करें तो दोनों स्मार्टफोनों में 5000 mAh की बैटरी है, हालांकि 13T में 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जबकि 13T Pro 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आया है।

Xiaomi 13T Series की कीमत

कीमत की बात करें तो Xiaomi 13T 5जी फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। बेस मॉडल 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज जबकि बड़े वेरिएंट में 12जीबी जीबी के साथ 256जीबी स्टोरेज दी गई है। कीमत 57,500 रुपये के करीब से शुरु होती है। इसे Meadow Green, Black तथा लैदर बैक वाले Alpine Blue कलर में खरीदा जा सकेगा। वहीं Xiaomi 13T Pro के दो रैम मॉडल लाए गए हैं जिनमें 12जीबी रैम और 16जीबी रैम शामिल हैं। इस स्मार्टफोन का शुरूआती कीमत 70,500 रुपये के करीब है। इसे Green, Black और Vegan Leather Blue कलर में खरीदा जा सकता है।

Xiaomi 13T Series : ग्लोबल मार्केट में लॉन्च के लिए तैयार है शाओमी का यह फोन, मिलेगा जबरदस्त फीचर्स

- Advertisment -
Most Popular