Thursday, December 12, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलWTC Points Table : भारत को हुआ चार पायदान का नुकसान, पाकिस्तान...

WTC Points Table : भारत को हुआ चार पायदान का नुकसान, पाकिस्तान और बांग्लादेश भारत से आगे

WTC Points Table : साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम की टेस्ट रैंकिंग में गिरावट देखने को मिली है। टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले शीर्ष पर पहुंची टीम इंडिया को चार स्थानों का नुकसान हुआ है। दरअसल, भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बाद पांचवें स्थान पर लुढ़क गया है। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम को जीत का काफी फायदा हुआ है। टीम सीधे शीर्ष पर पहुंच गई है। उसके 12 अंक और 100 अंक प्रतिशत हैं। टीम ने अब तक सिर्फ एक ही टेस्ट खेला है।

WTC Points Table

भारत को हुआ चार पायदान का नुकसान

पाकिस्तान की टीम 22 अंक और 61.11 अंक प्रतिशत के साथ दूसरे, न्यूजीलैंड की टीम 12 अंक और 50 अंक प्रतिशत के साथ तीसरे और बांग्लादेश 12 अंक और 50 अंक प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर है। गौरतलब है कि भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा। सेंचुरियन में खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को पारी और 32 रनों से हरा दिया। पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीका के पास 163 रन की बढ़त थी। टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में 131 रन पर ऑलआउट हो गई। यही कारण है कि टीम इंडिया अब रैंकिंग में पांचवे स्थान पर पहुंच गई है।

अंक तालिक में ऑस्ट्रेलिया भारत से पीछे

अंक तालिका में भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया 41.67 अंक प्रतिशत के साथ छठे और वेस्टइंडीज 16.67 अंक प्रतिशत के साथ सातवें स्थान पर है। वहीं,  इंग्लैंड की बात करें तो इंग्लैंड आठवें और श्रीलंका नौवें स्थान पर है। हालांकि भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक और टेस्ट मैच खेलेगी जिसके बाद भारतीय टीम के रैंकिंग में बदलाव भी देखने को मिल सकता है। हालांकि, भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि 31 साल के सूखे को रोहित की सेना खत्म करने मे कामयाब होगी लेकिन दर्शकों को अभी और इंतजार का सामना करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें : Team India | Suryakumar Yadav का दिखा रौद्र रुप, बस में अर्शदीप को हड़काया

- Advertisment -
Most Popular