Saturday, November 16, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलWTC Points Table: कानपुर में भारत ने बांग्लादेश को किया पस्त, प्वाइंट्स...

WTC Points Table: कानपुर में भारत ने बांग्लादेश को किया पस्त, प्वाइंट्स टेबल में जमाया पैर

WTC Points Table: बांग्लादेश को टेस्‍ट सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप करने के बाद WTC Points Table में भारत की स्थिति मजबूत हो गई है। भारतीय टीम अब भी पहले स्थान पर है। गौरतलब है कि कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली और WTC प्वाइंट्स टेबल में खुद को और मजबूत कर लिया।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में भारत अव्वल

मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने भारत के सामने सिर्फ 95 रनों का टारगेट रखा था। टीम इंडिया ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टारगेट को ओवरों में 17.2 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 8 मैचों में जीत मिली है, जबकि दो मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। टीम के अभी 98 पॉइंट और जीत प्रतिशत 74.24 है।

india(33)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में ऑस्‍ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है। वहीं, बांग्लादेश की टीम का हार के बाद तगड़ा नुकसान हुआ। बांग्लादेश की टीम टेस्ट सीरीज हारने के बाद सातवें पायदान पर खिसक गई है। बांग्लादेश के पास 33 प्वाइंट है और उसका जीत प्रतिशत 34.38 है। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के नतीजे से पहले बांग्लादेश की टीम पांचवें स्थान पर थी।

कानपुर टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 | WTC Points Table

भारतीय प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश प्लेइंग 11: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद

ये भी पढ़ें: IND vs BAN 2nd Test: बांग्लादेशी ‘सुपर फैन’ के साथ हुई मारपीट, ले जाया गया अस्पताल

- Advertisment -
Most Popular