Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
HomeIPLWTC Final 2023: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने चली पहली चाल, किया...

WTC Final 2023: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने चली पहली चाल, किया ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल 7 – 11 जून के बीच लंदन के किंग्सटन ओवल पर खेला जाना है। इसके लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। इस स्क्वाड में कुल 17 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के सामने फ़ाइनल मैच में भारत होगा। हालांकि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को 28 मई तक स्‍क्‍वाड की संख्‍या 17 से कम करके 15 करनी होगी। फिर एशेज सीरीज होनी है, जिसमें सीरीज को देखते हुए आखिरी तीन टेस्‍ट में बदलाव की संभावना है।

चार गेंदबाजों में ग्रीन का भी नाम शामिल

टीम में ओपनर के तौर पर डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा को शामिल किया गया है तो वहीं  सलामी बल्लेबाज के रूप में मार्कस हैरिस भी टीम में शामिल हैं। टीम में चार तेज़ गेंदबाज हैं, कप्तान पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड और स्कॉट बोलैंड, इसके अलावा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और मार्श को भी टीम में रखा गया है। इसके अलावा नाथन लियोन और टॉड मर्फी स्पिन जोड़ी के रूप में टीम में शामिल हैं।

Australia squad announced for World Test Championship final against India Pat Cummins as captain | WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, भारत के खिलाफ उतरेंगे ये खतरनाक खिलाड़ी - India

WTC Final और Ashes के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, स्कॉट बोलांड, मार्कस हैरिस,जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोस इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियॉन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर

- Advertisment -
Most Popular