WPL | UP vs MI: महिला प्रीमियर लीग का दूसरा एलिमिनेटर मैच आज मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा। पहले एलिमिनेटर मैच को जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच के विजेता का सामना फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से होगा। हरमनप्रीत कौर मुंबई इंडियंस की कप्तान होंगी और एलिसा हीली यूपी वारियर्स की कमान संभालेंगी।
शुरुआत में मुंबई इंडियंस सीधे फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में सबसे आगे थी, लेकिन अपने शुरुआती पांच मैच जीतने के बाद लगातार दो मैच गंवाए। हालांकि आखिरी मुकाबला जीतकर मुंबई एलिमिनेटर में पहुंची है। यूपी की बात करें तो ये टीम लगातार मैच नहीं जीत पाई है। ऐसे में यूपी को आज कुछ अलग करना होगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस- हीली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता, साइका इशाक।
यूपी वॉरियर्स- श्वेता सहरावत/देविका वैद्य, एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), किरण नवगिरे, तहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, सिमरन शेख, पार्शवी चोपड़ा, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़।
शाम 7:30 बजे शुरू होगा मैच
मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच डब्ल्यूपीएल 2023 का एलिमिनेटर मैच 24 मार्च यानी शुक्रवार को खेला जाएगा। यह मैच मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। एलिमिनेटर मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा वहीं टॉस आधे घंटे पहले होगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।
मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम
मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी, लेकिन फिर लगातार दो मैच हारकर लीग चरण खत्म होते समय वो अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही। इसके अलावा यूपी वॉरियर्स की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहते हुए एलिमिनेटर तक पहुंची। दोनों ही टीमों के बीच रोमांचक मैच होने की उम्मीद है।