Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलWPL 2023 Gujarat Giants Squad: गुजरात जायंट्स के लिए एश्‍ले गार्डनर रहीं...

WPL 2023 Gujarat Giants Squad: गुजरात जायंट्स के लिए एश्‍ले गार्डनर रहीं सबसे महंगी, जानिए पूरा स्क्वॉड

WPL 2023 Gujarat Giants Squad: महिला आईपीएल के लिए ऐतिहासिक नीलामी की प्रक्रिया कल देर रात समाप्त हो गई। सभी फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों पर खूब पैसे लुटाए। मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में दोपहर 2.30 से शुरू हुआ नीलामी का दौर आखिरकार रात 8.40 बजे खत्म हुआ। सभी 5 फ्रेंचाइजियों ने अपने स्क्वॉड पूरे किए और कुल 87 खिलाड़ियों को खरीदा गया है। उनमें से 57 भारतीय जबकि 30 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। ऐसे में कुल 59.50 करोड़ रुपये खिलाड़ियों पर खर्च किए गए हैं।

गुजरात की टीम ने अपना 18 सदस्‍यीय स्क्वॉड किया तैयार

महिला आईपीएल के गुजरात की टीम ने अपना 18 सदस्‍यीय स्‍क्‍वाड तैयार कर लिया है, जिसमें 6 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। गुजरात जायंट्स ने नीलामी में काफी सूझ बूझ का परिचय दिया और काफी अच्छा स्‍क्‍वाड तैयार किया है। गुजरात जायंट्स ने एश्‍ले गार्डनर को 3.2 करोड़ रुपये में बोली लगाकर अपने खेमे में शामिल कर लिया। ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर एश्‍ले गार्डनर दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी भी रहीं। इनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपये है।

गुजरात के लिए एश्‍ले गार्डनर रहीं सबसे महंगी

गुजरात ने एक और ऑस्‍ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्‍लेबाज बेथ मूनी को 2 करोड़ रूपए में खरीदा। इनकी बेस प्राइस 40 लाख रुपये है। उनके लिए आरसीबी और मुंबई के बीच खरीदने की जंग छिड़ी। अंत में गुजरात शामिल हुआ और गुजरात जायंट्स ने बेथ मूनी को 2 करोड़ रुपये में खरीद लिया। मालूम हो कि महिला प्रीमियर लीग (WPL) की पहली नीलामी में 5 फ्रेंचाइजियों के पास ऑक्शन पर्स में कुल 60 करोड़ रुपए थे। हर फ्रेंचाइजी के पास 12-12 करोड़ खर्च करने की सीमा थी।

WPL 2023: गुजरात जायंट्स का पूरा स्‍क्‍वाड

एश्‍ले गार्डनर, बेथ मूनी, सोफिया डंकली, ऐनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, डिएंड्रा डॉटिन, स्‍नेह राणा, शब्‍बीनेनी मेघना, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, दयालन हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा, हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, पारुनिका सिसौदिया और शबनम शकील।

 

 

- Advertisment -
Most Popular