WPL 2023 Gujarat Giants Squad: महिला आईपीएल के लिए ऐतिहासिक नीलामी की प्रक्रिया कल देर रात समाप्त हो गई। सभी फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों पर खूब पैसे लुटाए। मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में दोपहर 2.30 से शुरू हुआ नीलामी का दौर आखिरकार रात 8.40 बजे खत्म हुआ। सभी 5 फ्रेंचाइजियों ने अपने स्क्वॉड पूरे किए और कुल 87 खिलाड़ियों को खरीदा गया है। उनमें से 57 भारतीय जबकि 30 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। ऐसे में कुल 59.50 करोड़ रुपये खिलाड़ियों पर खर्च किए गए हैं।
What a day! Building the first-ever squad of @GujaratGiants was a surreal experience. The #WPLAuction was a such a rollercoaster ride, you have to think and take decisions swiftly. In the end, satisfied with the squad we have picked. Looking forward to a cracking season. pic.twitter.com/56KjRehzfw
— Mithali Raj (@M_Raj03) February 13, 2023
गुजरात की टीम ने अपना 18 सदस्यीय स्क्वॉड किया तैयार
महिला आईपीएल के गुजरात की टीम ने अपना 18 सदस्यीय स्क्वाड तैयार कर लिया है, जिसमें 6 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। गुजरात जायंट्स ने नीलामी में काफी सूझ बूझ का परिचय दिया और काफी अच्छा स्क्वाड तैयार किया है। गुजरात जायंट्स ने एश्ले गार्डनर को 3.2 करोड़ रुपये में बोली लगाकर अपने खेमे में शामिल कर लिया। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी भी रहीं। इनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपये है।
Aapdi peli #Giant! 🤩#GiantArmy, welcome the stunning Aussie all-rounder 𝐀𝐬𝐡𝐥𝐞𝐢𝐠𝐡 𝐆𝐚𝐫𝐝𝐧𝐞𝐫. 🥳#WPL #WPLAuction | @akgardner97 @wplt20 pic.twitter.com/9tte8eAmhK
— Gujarat Giants (@GujaratGiants) February 13, 2023
गुजरात के लिए एश्ले गार्डनर रहीं सबसे महंगी
गुजरात ने एक और ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी को 2 करोड़ रूपए में खरीदा। इनकी बेस प्राइस 40 लाख रुपये है। उनके लिए आरसीबी और मुंबई के बीच खरीदने की जंग छिड़ी। अंत में गुजरात शामिल हुआ और गुजरात जायंट्स ने बेथ मूनी को 2 करोड़ रुपये में खरीद लिया। मालूम हो कि महिला प्रीमियर लीग (WPL) की पहली नीलामी में 5 फ्रेंचाइजियों के पास ऑक्शन पर्स में कुल 60 करोड़ रुपए थे। हर फ्रेंचाइजी के पास 12-12 करोड़ खर्च करने की सीमा थी।
𝗧𝗵𝗲 1️⃣8️⃣ 𝗹𝗶𝗼𝗻𝗲𝘀𝘀𝗲𝘀 𝗿𝗲𝗮𝗱𝘆 𝘁𝗼 𝗿𝗼𝗮𝗿! 💪#Giant squad is 🔒 | #GiantArmy, which signing you loved the most? ☺#WPL #WPLAuction pic.twitter.com/Q1DTU5Rh24
— Gujarat Giants (@GujaratGiants) February 13, 2023
WPL 2023: गुजरात जायंट्स का पूरा स्क्वाड
एश्ले गार्डनर, बेथ मूनी, सोफिया डंकली, ऐनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, डिएंड्रा डॉटिन, स्नेह राणा, शब्बीनेनी मेघना, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, दयालन हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा, हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, पारुनिका सिसौदिया और शबनम शकील।