Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeधर्मदिवाली की पूजा करें इस शुभ मुहूर्त में, प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मी,...

दिवाली की पूजा करें इस शुभ मुहूर्त में, प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मी, बनी रहेगी कृपा दृष्टि

Diwali 2022 : प्रकाश का पर्व दिवाली हर वर्ष कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। दिवाली के दिन माँ लक्ष्मी, भगवान गणेश और देवी सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, समुद्र मंथन के दौरान अमावस्या के दिन मां लक्ष्मी प्रकट हुई थी इसलिए इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना का खास महत्व है। बता दें कि दिवाली की पूजा विधि विधान व शुभ मुहूर्त में करने से धन की देवी माता लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है व कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है।

दिवाली पूजा का शुभ मुहूर्त

इस साल दिवाली का पर्व 24 अक्टूबर, सोमवार के दिन मनाया जाएगा। हालांकि 23 अक्टूबर की शाम 6 बजकर 04 मिनट से चतुर्दशी तिथि की शुरुआत हो जा रही है, जिसका समापन अगले दिन 24 अक्टूबर की शाम 5 बजकर 28 मिनट पर होगा। ऐसे में 23 अक्टूबर को छोटी दिवाली यानी नरक चतुर्दशी का पर्व मनाया जाएगा। बता दें कि इस बार दिवाली का शुभ मुहूर्त कार्तिक अमावस्या तिथि के दिन 24 अक्टूबर 2022, शाम 05.27 को शुरू हो रहा है जो 25 अक्टूबर 2022, शाम 04.18 तक रहेंगे। इसके अलावा लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 6 बजकर 55 मिनट से रात 8 बजकर 51 मिनट तक हैं।

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

- Advertisment -
Most Popular