World Cup Prize Money : वर्ल्ड कप शुरु होने में महज 10 दिनों से भी कम का समय रहा गया है। लगभग सभी टीमों के स्क्वॉड का एलान हो चुका है। सभी टीमें तैयारी कर रही है। भारत की मेजबानी मे होने वाले इस वर्ल्ड कप को लेकर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस में उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस वर्ल्ड कप की प्राइज मनी का एलान कर दिया गया है। शुक्रवार को आईसीसी ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि भारत में आयोजित होने वाले विश्व कप 2023 के लिए कुल मिलाकर 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर (82.93 करोड़ रुपये) की घोषणा की गई है।
विजेता टीम को 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर तो उपविजेता को 2 मिलियन डॉलर
विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। उससे पहले ही ज्यादातर स्टेडियम में सीटें बुक हो चुकी हैं। 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल के विजेता को कुल 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर (33.18 करोड़ रुपये) मिलेंगे। वहीं, उपविजेता को 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर (16.59 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे। आईसीसी ने कहा है कि पुरस्कार राशि 2025 में आगामी आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के लिए भी मिसाल कायम करेगी। आपको बता दें कि आईसीसी ने जुलाई 2023 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित वार्षिक सम्मेलन के दौरान पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए समान राशि की घोषणा की है।
World Cup Prize Money के लिए 10 टीमों के बीच होगा जंग
आपको बता दें कि विश्व कप के दौरान 45 लीग मैच और तीन नॉकआउट मैच होंगे। यह पुरुष वनडे विश्व कप का 13वां चरण होगा और 10 टीमें (भारत, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और नीदरलैंड) टूर्नामेंट में भाग लेंगी।
Pakistan World Cup Team : वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम की हुई घोषणा, नसीम शाह टीम से बाहर