Sunday, September 8, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलWorld Cup 2023 Final : तीसरी बार विश्व कप जीतने का सपना...

World Cup 2023 Final : तीसरी बार विश्व कप जीतने का सपना चकनाचूर, फाइनल में हारी टीम इंडिया

World Cup 2023 Final : विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद ही भारत का तीसरी बार विश्व कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छठी बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। लगातार 10 जीत के साथ भारतीय टीम पूरे रंग में दिख रही थी। भारत ने लीग स्टेज के अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई थी, लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने उसका बदला ले लिया। वहीं, शुरुआती 2 मैच गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया अपनी लय में दिखी। ऑस्ट्रेलिया ने एक चैंपियन की तरह खेला और छठी बार ट्रॉफी जीती।

World Cup 2023 Final : तीसरी बार विश्व कप जीतने का सपना चकनाचूर

कई लोगों ने टीम इंडिया को दी बधाई

बता दें कि भारत ने 2013 से आइसीसी ट्राफी नहीं जीती है और रोहित व द्रविड़ का युग 2021 में टी-20 विश्व कप में हार के बाद शुरू हुआ था। हालांकि, इंडिया टीम भले ही वर्ल्ड कप फाइनल ऑस्ट्रेलिया से हार गयी हो, लेकिन इस पूरी सीरीज में उन्होंने एक भी मैच हारे बिना, जीत हासिल की है। इसको लेकर सभी ने टीम इंडिया को बधाई दी है और कहा है कि आपने पूरे टूर्नामेंट में काफी बढ़िया किया है। हम सबका मनोरंजन किया और देश को गर्व कराया है।

अमिताभ बच्चन और पीएम मोदी ने भी किया ट्वीट

टीम इंडिया को मिली हार के बाद अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा, “आपका टैलेंट, योग्यता और प्रतिष्ठा इन सबसे बहुत आगे है आप 10 खिलाड़ियों के द्वारा खेला गया गेम रिजल्ट को साफ दर्शाता है। आपने अन्य टीम को भयभीत किया है। वहीं, पीएम मोदी ने टीम इंडिया को कहा कि क्रिकेट टीम ने पूरे टूर्नामेंट में देश को बहुत गौरव दिलाया। हम हमेशा आपके साथ खड़े हैं और आगे भी रहेंगे।

बता दें कि अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मैच में पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम 50 ओवर के खेल में 240 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल किया।

Gaganyaan Mission : गगनयान मिशन को लेकर PM Modi की बड़ी बैठक, जानें किस बात पर हुई चर्चा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular