भारतीय महिला टीम बीते शुक्रवार को पाकिस्तान से 13 रन से हार गई। एशिया कप में ये पहली बार है कि महिला टीम को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा। ये हार 5 साल बाद महिला क्रिकेट टीम को मिली है। एशिया कप के 13वें मैच में भारत तथा पाकिस्तान टीम का आमना सामना हुआ। इससे पहले भारतीय टीम लगातार 3 मुकाबले जीतते हुए आ रही थी। पाकिस्तान टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर कुल 137 रन बना पाई। भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 124 रन पर ही 10 विकेट गवां दी।
एशिया कप में ये पहली मर्तबा है जब भारतीय महिला टीम को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। T20 के इतिहास में पाकिस्तान के ख़िलाफ भारत की ये अबतक कुल तीसरी हार है। इससे पहले 2012 तथा 2016 में मिताली राज के कप्तानी में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा पड़ा था। ऐसे में ये पहली बार है जब भारतीय महिला टीम हरमनप्रीत के कप्तानी में हारी है।