Home अपराध बिहार : 3 बच्चियों संग तालाब में कूदी महिला, जांच जारी

बिहार : 3 बच्चियों संग तालाब में कूदी महिला, जांच जारी

0
159
Muzaffarpur: Pregnant mother drowned in pond with 3 girls.

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक गर्भवती महिला अपनी 3 बच्चियों के साथ तालाब में डूब गई। इस मामले से पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत बचाव की टीम मौके पर पहुंच गई। पोखर से तीन लोगों को शव बरामद कर लिया गया है। महिला के एक बच्चे के शव को खोजने का सिलसिला लगातार जारी है।  ये घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है।

Muzaffarpur: Pregnant mother drowned in pond with 3 girls.
Muzaffarpur: Pregnant mother drowned in pond with 3 girls.

ये सनसनीखेज मामला बिहार के मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव में घटी है। यहां एक गर्भवती महिला के साथ उसकी 3 बच्चियां तालाब में डूबकर मर गई। तालाब से 3 शवों को फिलहाल पुलिस ने बरामद कर लिया है। एक बच्ची की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि महिला शुक्रवार की सुबह बच्चियों के साथ पशुओं का चारा लाने के लिए गई थी। उसी दौरान वह तालाब में फिसल गई और उसके साथ 3 बच्चियों की भी डूबने से मौत हो गई। गर्भवती महिला काफी गरीब थी और किसी तरह से अपना गुजर बसर करती थी। मृतक महिला की पहचान रीमा देवी के रूप में हुई है। वहीं, एक बच्ची (कृता) की डेड बॉडी भी स्थानीय लोगों ने निकाली। बाद में तीसरा शव भी मिला। एक बच्ची की खोजबीन चल रही है। पुलिस इस मामले में कड़ी जांच पड़ताल कर रही है। फिलहाल एक बच्ची को लेकर तलाश जारी है।

गरीब परिवार से थी गर्भवती महिला

मृतक रीमा देवी (30) बहुत गरीब परिवार से थी। उसका पति भीम रजक मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था, लेकिन भीम रजक का पैर टूटने के बाद से वे घर पर ही रहता था। जिस कारण घर चलाना काफी मुश्किल हो गया था। वहीं तीनों बच्चियों की पहचान रिचा कुमारी (6) , राधिका कुमारी (4), प्रीति कुमारी उर्फ रोशनी(2) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ घास(चारा) काटने निकली थी, जिसके बाद कई घंटों तक उनकी खबर नहीं मिलने पर लोगों ने उनकी तलाश की। इस दौरान तालाब के पास चप्पल और टोकरी देख लोगों को आशंका हुई। जिसके बाद एक-एक कर तीन शव निकाला जा चुका है और एक की तलाश जारी है, इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

क्या ये आत्महत्या थी?

इस मामले को लेकर पुलिस हर एंगल से छानबिन कर रही है। पुलिस का कहना है कि ये आत्महत्या भी हो सकती है। लेकिन इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है। वहीं सवाल ये है कि महिला अपने बच्चों के साथ खुदकुशी क्यों करेगी? मिली जानकारी के अनुसार, महिला के घर में पारिवारिक कलह था। और महिला आर्थिक तंगी से भी जूझ रही थी। पुलिस घटना को लेकर जांच पड़ताल कर रही है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।