Windows 10: दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपने पॉपुलर विंडोज 10 (Windows 10) ऑपरेटिंग सिस्टम को बंद करने वाला है। दरअसल, अफवाह है कि Microsoft अपने Windows का नया वर्जन विंडो 12 (Window 12) लाने वाला है। कंपनी ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में घोषणा की है कि वह अब Windows 10 के लिए मेन सॉफ्टवेयर अपडेट जारी नहीं करेगा। इसे बंद किया जा रहा है।
Windows 10 22H2 आखिरी अपडेट
कंपनी ने कहा कि विंडोज 10 22H2 (Windows 10 22H2) इसका आखिरी ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट होगा। कंपनी अब इसके लिए कोई भी मेजर अपडेट रोलआउट नहीं करेगी। हालांकि कंपनी ने ये सुनिश्चित किया है कि वे 14 अक्टूबर 2025 तक विंडोज 10 डिवाइस के लिए सिक्योरिटी अपडेट यानी सेफ्टी और बग फिक्स अपडेट मिलते रहेंगे।
2015 में Windows 10 को किया गया था लॉन्च
इस समय जो नए लैपटॉप आ रहे हैं उनमें Windows 11 ही दिया जा रहा है। ऐसे में यूजर्स के कुछ समय बाद इस वर्जन पर स्विच करना आसान होगा। बता दें कि Windows (Windows XP और Windows 7 के बाद) के सबसे पसंदीदा वर्जन में से एक Windows 10 रहा है। लेकिन अब कंपनी इसे खत्म कर रही है। कंपनी ने 29 जुलाई, 2015 को Windows 10 लॉन्च किया था।