Thursday, January 16, 2025
MGU Meghalaya
HomeखेलTeam India Batting Coach: केविन पीटरसन होंगे भारत के बैंटिग कोच ?...

Team India Batting Coach: केविन पीटरसन होंगे भारत के बैंटिग कोच ? X पर कमेंट कर जताई इच्छा

Team India Batting Coach, Kavin Peitersen: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने टीम इंडिया का बैटिंग कोच बनने की इच्छा जताई है। सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम का बैटिंग कोच बनने के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की। उन्होंने एक X पोस्ट पर कमेंट करते हुए इसकी जानकारी दी।

Team India Batting Coach, Kavin Peitersen: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने टीम इंडिया का बैटिंग कोच बनने की इच्छा जताई है। दरअसल, मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, बीसीसीआई मौजूदा कोचिंग सेटअप से खुश नहीं है। टीम इंडिया के पास इस वक्त हेड कोच गौतम गंभीर के अलावा दो सहायक कोच भी हैं, जिनके काम से बीसीसीआई संतुष्ट नहीं है, यही वजह है कि अब एक बैटिंग कोच की तलाश की जा रही है। ऐसे में बोर्ड पीटरसन पर विचार कर सकता है। अभी भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में हेड कोच, गौतम गंभीर, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल, सहायक कोच अभिषेक नायर और रायन टेन डोइशे शामिल हैं।

सहायक कोच के कामों से संतुष्ट नहीं है बोर्ड !

दरअसल एक सोशल मीडिया पोस्ट का जवाब देते हुए केविन पीटरसन ने बताया कि वो भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच पद पर काम करने के इच्छुक हैं। हालांकि अब तक बीसीसीआई की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है कि वह बल्लेबाजी कोच नियुक्त करना चाहता है। मगर रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई टीम इंडिया के लिए बैटिंग कोच चाहता है। कहा जा रहा है कि डोमेस्टिक क्रिकेट के कुछ बड़े नामों को इस पद के लिए प्राथमिकता दी जा सकती है।

अपनी राय रखने से घबराते नहीं पीटरसन

हालांकि, कई बार ये कहा जाता है कि दोनों की आपस में कभी नहीं बनती। दोनों अलग किस्म के इंसान हैं। हालांकि, दोनों किसी भी मुद्दे पर अपनी बात रखने से कतराते नहीं हैं। पीटरसन मैदान पर और मैदान के बाहर दोनों जगह अपनी राय व्यक्त करने से नहीं डरते हैं। भले ही वह विवादास्पद ही क्यों ना हो। वहीं, गंभीर सीधी बात करने और बेहद भावुक इंसान हैं। वे अपनी बात पर अड़े रहने के लिए जाने जाते हैं। मैदान पर वे कई बार बहस करते हुए देखे गए हैं। 

मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में 3-1 से मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट में भूचाल आया हुआ है। भारतीय बल्लेबाजों के बुरी तरह फ्लॉप होने से बोर्ड भी चिंतित है। इसलिए बोर्ड चाहता है कि एक बैटिंग कोच भी कोचिंग स्टाफ में शामिल किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: IPL 2025: रिटेंशन के लिए BCCI ने बताई अंतिम तिथि, जानिए कब है अंतिम समय ?

- Advertisment -
Most Popular