Monday, September 9, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनRajeev-Charu : क्या तलाक के बाद फिर एक हो जाएंगे राजीव-चारू ?...

Rajeev-Charu : क्या तलाक के बाद फिर एक हो जाएंगे राजीव-चारू ? कॉफी डेट की तस्वीरें देख फैंस ने दी दोबारा शादी करने की सलाह 

Charu Rajiv Controversy: सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस चारू असोपा बीते एक साल से अपनी पर्सनल लाइफ में चल रही प्रॉब्लम को लेकर सुर्खियों में छाई हुई थी। दोनों अक्सर ही एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाते भी नजर आए इस बीच इस जोड़ी ने अपनी बेटी के लिए एक दूसरे को कई मौके भी दिए लेकिन बात नहीं बनी और दोनों ने कानूनी रूप से अलग होने के लिए कोर्ट में अर्जी दे दी थी। वहीं इसी 8 जून को राजीव और चारू का तलाक हो गया था। तलाक के तुरंत बाद राजीव ने बेटी से बात की और चारू के साथ वापस आने की इच्छा भी जताई थी। चारू और राजीव ने अपनी बेटी जियाना की खातिर एक-दूसरे के साथ कार्डियो रहने की बात भी की थी। वहीं अब दोनों लगातार एक दूसरे के साथ स्पॉट किए जा रहे हैं। इससे पहले, राजीव सेन ने कहा था कि उन्हें अब भी उम्मीद है कि वह और चारू फिर से एक साथ आ पाएंगे। वहीं अब राजीव ने चारू संग अपनी एक प्यारी सेल्फी भी शेयर की है।

Charu Asopa-Rajeev Sen Pose For A Happy Selfie After She Filed Divorce, Spark Reconciliation Rumours - News18

राजीव ने एक्स वाइफ संग शेयर की सेल्फी

आपको बता दें कि डाइवोर्स के बाद भी राजीव और चारू को लगातार एक साथ स्पॉट किया जा रहा हैं। वहीं अब राजीव मे अपनी एक्स वाइफ संग एक सेल्फी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। फोटो में दोनो कैजुअल कपड़े पहने हुए कैमरे की ओर देखकर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए राजीव ने कैप्शन में लिखा है, “एक सेल्फी तो बनती है।” इस तस्वीर के साथ उन्होंने बैकग्राउंड में दीवानी सॉन्ग भी लगाया है। वहीं कपल की इस फोटो पर अब फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं।

Rajeev Sen shares a happy selfie with Charu Asopa after she filed for divorce - Hindustan Times

फैंस दे रहे है दोबारा शादी करने की सलाह

आपको बता दें कि राजीव की इस पोस्ट पर फैंस भी अपना रिएक्शन दे रहे है और उन्हें दोबारा शादी की करने सलाह दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- “साथ रहो यार, बच्चा होने के बाद लड़ाई क्यों..अपनी बेटी को देखो और उसके लिए साथ रहो…” दूसरे यूजर ने लिखा- “अपनी जिंदगी को पर्सनल रखिए अपने झगड़े को, पैचअप को पर्सनल रखिए दुनिया तमाशा देखती है बस रिजॉल्व एंड आपको खुद ही करना है…” तो वहीं एक अन्य ने लिखा- “जब इतना प्रेम सोशल मीडिया में शो कर रहे हो तो फिर तलाक क्यों दिया। एक दूसरे को माफ कर के फिर से लाइफ शुरू करो एक साथ।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular