Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeराजनीतिक्या नाराज K. S. Eshwarappa को कर्नाटक कैबिनेट में मिलेगा स्थान ?

क्या नाराज K. S. Eshwarappa को कर्नाटक कैबिनेट में मिलेगा स्थान ?

कर्नाटक में बीजेपी पार्टी से खफा हुए विधायक के.एस.ईश्वरप्पा जल्द ही मंत्री बनकर राजनीति में कदमताल कर सकते हैं। दरअसल एस.ईश्वरप्पा ने आज यानी कि मंगलवार 20 दिसंबर को दावा किया गया है कि CM बसवराज बोम्मई ने उन्हें जल्द से जल्द मंत्री बनाने का आश्वासन दिया है। बसवराज बोम्मई ने यह भी कहा कि वरिष्ठ विधायक रमेश जरकीहोली को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।

विधायक ने किया विरोध

दरअसल, साल 2020 में बेलगावी में रहने वाले एक ठेकेदार ने उडुपी के एक होटल में सरकारी काम करावाने के नाम पर ईश्वरप्पा पर 40 प्रसेंट कमीशन की मांग का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं ठेकेदार ने इसके बाद खुदखुशी भी कर ली थी। खुद पर लगे आरोपों के बाद ईश्वरप्पा ने इसी वर्ष राज्य के ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री के पद से इस्तीफा दिया था। शिवमोगा विधायक ने उन्हें मंत्री पद ना देने को लेकर विरोध जाहीर किया। और बेलगावी में चल रहे कर्नाटक विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शामिल ना होने का फैंसला किया था।

कैबिनेट में शामिल करने का दिया आश्वासन

ईश्वरप्पा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, “मुख्यमंत्री ने मुझे क्लीन चिट मिलने के बाद पार्टी आलाकमान से बात करने और मुझे कैबिनेट में शामिल करने का आश्वासन दिया है।” विधायक ईश्वरप्पा ने कहा, “मुझे ही नहीं बल्कि रमेश जरकीहोली को भी मंत्री बनाया जाएगा क्योंकि, उन्हें भी क्लीन चिट मिल गई है।” उनकी शिकायत यह थी कि जांच एजेंसी के तरफ से उन्हें क्लीन चिट दिए जाने के बावजूद उन्हें कैबिनेट में जगह नहीं दी गई। जरकीहोली ने कथित ‘नौकरी के लिये सेक्स’ घोटाले को लेकर इस्तीफा दे दिया था।

सीएम से बात करेंगे ईश्वरप्पा

पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ईश्वरप्पा ने कहा कि उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में किसी से संपर्क नहीं किया। लेकिन बोम्मई पर भरोसा किया, जिन्होंने उन्हें पाक-साफ निकलने के बाद कैबिनेट में फिर से शामिल करने का वादा करा है। मीडियाकर्मियों ने जब पूछा कि क्या आश्वासन के बाद क्या वह विधानसभा में शामिल होंगे तो इसे लेकर ईश्वरप्पा ने कहा, “मैं कोई फैसला लेने से पहले शाम को मुख्यमंत्री से बात करूंगा.” ईश्वरप्पा और जरकीहोली दोनों को पहले ही जांच एजेंसियों ने संबंधित मामलों में क्लीन चिट दे दी थी।

- Advertisment -
Most Popular