Chahal-Dhanashree Divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक की खबरों के बीच पहली बार धनश्री वर्मा ने अपने चुप्पी तोड़ी है। धनश्री ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी भड़ास निकाली। मालूम हो कि दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। कहा जा रहा है कि कपल के बीच सब कुछ ठीक नहीं है और दोनों जल्दी ही अलग हो सकते हैं। हालांकि, युजवेंद्र और धनश्री, दोनों में से किसी का भी इसे लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है।
धनश्री ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डाल निकाली भड़ास
दरअसल, धनश्री ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक स्टोरी डाली है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर स्टोरी में चहल की पत्नी ने कहा कि उनकी चुप्पी उनकी कमजोरी बल्कि ताकत है। इसके अलावा धनश्री ने दूसरों को ऊपर उठाने के बात कही। बाकी अपने खिलाफ फैल रही अफवाहों पर भी चहल की वाइफ ने बात की।
अपनी स्टोरी में धनश्री वर्मा ने लिखा, “पिछले कुछ दिन मेरे परिवार और मेरे लिए बहुत मुश्किल रहे। जो बात सच में परेशान करने वाली है वो आधारहीन लिखना, फैक्ट से रहित, और नफरत फैलाने वाले फेसलेस ट्रोल्स के जरिए मेरी रेप्यूटेशन का हनन है।”
आगे उन्होंने लिखा, “मैंने अपना नाम और अखंडता को बनाने के लिए सालों तक कड़ी मेहनत की है। मेरी खामोशी कमोजरी की निशानी नहीं है, लेकिन सच्चाई की है। जहां नकारात्मकता ऑनलाइन आसानी से फैल जाती है, वहां किसी दूसरे को ऊपर उठाने के लिए साहस और करुणा की जरूरत होती है। मैं अपनी सच्चाई पर ध्यान लगाना और अपनी वैल्यू पर कायम रहते हुए आगे बढ़ना चुनती हूं। जस्टिफिकेशन के बगैर सच्चाई सीधी खड़ी रहती है।”
वीकेंड के वॉर पर नजर आ सकते हैं चहल और श्रेयस
बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में यह खबर आ रही है कि चहल अपने दोस्त श्रेयस अय्यर के साथ विवादित रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आ सकते हैं। क्रिकेटर वीकेंड का वॉर एपिसोड में नजर आएंगे। चाहल शो में क्यों आ रहे हैं इस बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि चाहल अपने डिवोर्स रूमर्स के बारे में क्या बात करते हैं?
ये भी पढ़ें: Chahal and Dhanashree Divorce: युजवेंद्र चहल की शादीशुदा जिंदगी में आई दरार? तलाक होना तय, इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो