WI vs ENG T20 : त्रिनिदाद में खेले गए पांचवे और आखिरी टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को चार विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज की टीम ने इंग्लैंड से ये सीरीज भी छीन लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 19.3 ओवर में 132 रन पर सिमट गई। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने इस टारगेट को 4 गेंद शेष रहते 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। गुडाकेश मोटी इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच रहे जबकि इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले फिल साल्ट को प्लेयर ऑफ द सीरीज दिया गया। गौरतलब है कि साल्ट ने इस सीरीज में 2 शतक समेत 331 रन बनाए हैं।
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। जेसन होल्डर ने इंग्लैंड के इस जोड़ी को तोड़ कर खेल बिगाड़ी। जेसन होल्डर ने इंग्लिश कप्तान जोस बटलर (11) को थॉमस के हाथों कैच आउट कराया। जल्द ही अकील हुसैन ने विल जैक्स (7) को क्लीन बोल्ड करके इंग्लिश टीम केा दूसरा झटका दिया। उनके अलावा इंग्लैंड की ओर से लियम लिविंग्सटन ने 28, और मोईन अली ने 23 रनों की पारी खेली। इन कुछ पारियों के अलावा किसी भी इंग्लिश खिलाड़ी ने अच्छी पारी नहीं खेली, जिसके कारण इंग्लैंड की टीम 19.3 ओवर में सिर्फ 132 रनों पर सिमट गई।
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम
इसके जवाब में मेजबान कैरेबियाई टीम की शुरुआत भी शानदार नहीं रही। छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम थोड़ी जल्दी में दिखी। सिर्फ 33 रनों पर ब्रैंडन किंग, और निकोलस पूरन के रूप में दो विकेट गंवा दिए। हालांकि, जॉनसन चार्ल्स ने 27, शाई होप ने 43, सेरफेन रदरफॉर्ड ने 30 रनों की कुछ अच्छी पारियां खेली, जिनकी मदद से वेस्टइंडीज ने 19.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया और इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। बता दें कि वेस्टइंडीज ने वनडे के साथ टी20 सीरीज भी अपने नाम ली है। विंडीज ने इससे पहले 2-1 वनडे सीरीज जीती थी।