Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeस्वास्थ्यआखिर क्यों बढ़ रही है लड़कियों में थाइरोइड कैंसर

आखिर क्यों बढ़ रही है लड़कियों में थाइरोइड कैंसर

लड़कियों में थाइरोइड कैंसर ऐसा सिर्फ हार्मोन्स की वजह से होता है जो महिलाओ में आदमियों से भिन्न है। थायरॉइड कोशिकाओं में होती है थायरॉइड कैंसर यह एक तितली के आकार की ग्रंथी है जिसमे 2 लोब होते है। राइट लोब और लेफ्ट लोब ये पतले टुकड़े से जुड़ा होता है जिसे इस्थमस कहते है।

जो आपकी गर्दन के नीचे की तरफ होती है।थायरॉइड ग्रंथि गर्दन के आगे के भाग में, थायरॉइड के कार्टिलेज के नीचे होती है।
थायरॉइड ग्रंथि के टिश्यू में घातक कोशिकाएं बनती है। थायरॉइड कैंसर तब विकसित होता है जब कोशिकाएं बदलती है। फिर थायरॉइड में असामान्य कोशिकाएं मल्टीप्ल होना शुरू कर कर देती है और जब एक बार ये प्रक्रिया पूरी हो जाती है, तो वे एक ट्यूमर बना देती है। यदि ये जल्दी पकड़ आ जाये तो इसका इलाज संभव है, क्यूंकि थायरॉइड कैंसर आम नहीं है थायरॉइड नोड्यूल आम है।

लक्षण :
गर्दन में एक गाँठ
सांस लेने में तकलीफ
निगलने में परेशानी
निगलते समय दर्द
आवाज बैठना
कर्कश आवाज़
दर्द जो गर्दन के सामने से शुरू होकर कानो तक जाता है।

बचाव :
थायरॉइड फंक्शन टेस्ट( T3 , T4 , TSH की स्टार की जांच की जाती है)
थायरॉइड में फॉस्फोरस का पता लगाना।

- Advertisment -
Most Popular