Valentine Day Celebrated as Cow Hug Day : हर वर्ष 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाया जाता हैं। ये दिन प्रेमियों के लिए बहुत ज्यादा खास होता है। इस दिन लोग अपने प्रेमी, जीवनसाथी या दोस्त को गुलाब का फूल, वैलेंटाइन कार्ड व गिफ्ट देते हैं। साथ ही अपने प्रेम का इज़हार भी करते है। लेकिन इस बार भारतीय पशु कल्याण बोर्ड के द्वारा वेलेंटाइन डे (Valentine Day) के दिन यानि 14 फरवरी (14th February) को काउ हग डे (Cow Hug Day) मनाने की अपील की जा रही हैं। बोर्ड जनता से गायों को गले लगाने की अपील कर रहा है।
बोर्ड ने नोटिस जारी कर की लोगों से अपील
पशुपालन और डेयरी विभाग के तहत आने वाले भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने नोटिस जारी कर कहा कि, ‘‘सभी गाय प्रेमी गौ माता की महत्ता को ध्यान में रखते हुए और जीवन को खुशनुमा और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण बनाने के लिए 14 फरवरी (14th February) यानि वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के दिन काउ हग डे (Cow Hug Day) के रूप में मना सकते हैं। ’’ बोर्ड का मानना है कि इससे लोगों के मन में गायों के प्रति भावनात्मक समृद्धि आएगी, जिससे व्यक्तिगत और सामूहिक खुशी को भी बढ़ावा मिलेगा।
नीदरलैंड्स से शुरू हुआ गायों को गले लगाने का ट्रेंड
बता दें कि भारत के अलावा नीदरलैंड्स (Netherlands) भी एक ऐसा देश है जहां के नागरिक गायों को खूब प्रेम करते है। नीदरलैंड्स में गायों को गले लगाने का ट्रेंड है जो अब धीरे-धीरे बाकी देशों में भी फैल रहा हैं। वहां के लोगों का मानना है कि जब मनुष्य गायों की पीठ को थपथपाते है तो इससे उनकों बहुत ज्यादा अच्छा महसूस होता है। साथ ही गायों को पालने से घर में सकारात्मकता बढ़ती है और मनुष्य में ऑक्सीटोसिन बढ़ता है जिससे तनाव कम होता है।
पिछले लगभग 10 सालों से नीदरलैंड्स में गायों को लेकर ऐसा प्रेम देखने को मिल रहा है। नीदरलैंड्स के अलावा स्विटज़रलैंड, रॉटरडैम और अमेरिका में भी गायों को गले (Cow Hug Day) लगाने का ट्रेंड चल रहा हैं।