Sunday, October 12, 2025
MGU Meghalaya
Homeस्वास्थ्यलाइफस्टाइललाल सागर के इन तालाबों के अंदर जाते ही क्यों होती है...

लाल सागर के इन तालाबों के अंदर जाते ही क्यों होती है मौत, जानिए क्या है वजह

Red Sea : अफ्रीका एवं एशिया के बीच हिंद महासागर की एक नमकीन पानी की खाड़ी है, जिसे लाल सागर कहा जाता हैं। हालांकि इसका पानी लाल नहीं है लेकिन कभी-कभी ये लाल दिखता है। बता दें कि महासागरों की गहराइयों में जाना आसान काम नहीं है क्योंकि नई खोज में वैज्ञानिकों ने लाल सागर के तल पर ऐसे घातक तालाब खोजे हैं जिसके अंदर जाने से किसी भी जीव की मौत निश्चित है। मियामी यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इन तालाबों की खोज की थी, जिसके बाद उन्होंने बताया था कि इन खारे तालाब में जाने से जीव की या तो मौत हो जाती है या फिर उसे लकवा हो जाता है।

इस वजह से होती है मौत

खारे पानी के तालाब, एक तरह की छोटी हाइपरसलाइन झील होती है जो समुद्र की 1770 मीटर की गहराई के तल में बनते है। जिसमें अधिक मात्रा में नमक होने के साथ-साथ अन्य तरह के रासायनिक पदार्थ भी होते हैं। इन तालाब में समुद्र की तुलना में 8 गुना ज्यादा नमक होता है। शोधकर्ताओं ने वर्ष 2020 में इस सागर की गहराई के उत्तर में दूर से संचालित होने वाला वाहन भेजा था, जिससे पता चला कि इस तालाब का आकार 10,700 वर्ग फुट है और इस खारे पानी के तालाब में ऑक्सीजन नहीं होने के कारण मौत हो जाती है। इसके अलावा इस तालाब में हाइड्रोजन सल्फाइड जैसे जहरीले तत्व भी हैं।

दुनिया में कई और भी है इस तरह के तालाब

पिछले 30 वर्षों में महासागर विशेषज्ञों ने इस तरह के कई खारे तालाब की खोज की है। भूमध्य सागर के अलावा मैक्सिको की खाड़ी में कई ऐसे तालाब है जिनमें जाने से हर किसी की मौत हो जाती है। हालांकि लाल सागर में इस तालाब की खास बात यह है कि सबसे कम गहराई वाला तालाब है जबकि बाकी के तालाब में जाना अब तक मुमकिन ही नहीं हुआ है।

- Advertisment -
Most Popular