Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
Homeदुनिया"मैं पप्पू की तरह नहीं हूं..." राहुल गांधी को लेकर ललित मोदी...

“मैं पप्पू की तरह नहीं हूं…” राहुल गांधी को लेकर ललित मोदी ने क्यों ऐसा कहा? दी ये धमकी

‘मोदी सरनेम’ वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दिए गए बयान पर देश में काफी बवाल मचा हुआ है। राहुल गांधी को सजा होने और उनकी सांसदी जाने का मुद्दा देश में जोरों-शोरों पर चल रहा है। इस बीच अब जिन ललित मोदी को राहुल अक्सर ही घेरते रहते हैं, उनकी भी प्रतिक्रिया मौजूदा विवाद पर सामने आई है।

भगोड़ा कहे जाने पर जताई आपत्ति

IPL के संस्थापक ललित मोदी ने राहुल गांधी को घेरते हुए उन्हें विदेशी कोर्ट में घसीटने की धमकी तक दी है। दरअसल, ललित मोदी ने राहुल गांधी के द्वारा उन्हें भगोड़ा कहे जाने पर आपत्ति जताई। ललित मोदी ने खुद को एक सामान्य नागरिक करार दिया है और कहा कि उनको दोषी करार नहीं दिया गया है।

ललित मोदी ने ट्वीट कर कहा- “मैं देखता हूं कि हर कोई और राहुल गांधी के सहयोगी बार-बार कहते हैं कि मैं भगोड़ा हूं। क्यों? कैसे? मुझे कब दोषी ठहराया गया था। मैं पप्पू उर्फ राहुल गांधी की तरह नहीं हूं, मैं एक सामान्य नागरिक हूं। ऐसा लगता है विपक्षी नेताओं के पास करने के लिए कुछ नहीं है। उनके पास या तो गलत जानकारी है या फिर वे बदले की भावना से बोलते हैं।

यह भी पढ़ें: वीर सावरकर को लेकर राहुल गांधी की टिप्पणी पर बढ़ा विवाद: ठाकरे गुट हुआ खफा, क्या गठबंधन पर पड़ेगा असर?

ललित मोदी आगे कहते हैं- “मैंने राहुल गांधी के खिलाफ तुरंत यूके अदालत में ले जाने का फैसला किया है। मुझे यकीन है कि उन्हें कुछ ठोस सबूतों के साथ आना होगा। मैं उन्हें खुद को मूर्ख बनते देखने के लिए उत्सुक हूं।”

कांग्रेस नेताओं पर लगाए आरोप

इसके साथ ही ललित मोदी ने कांग्रेस के नेताओं आरके धवन, सीताराम केसरी, मोतीलाल वोहरा, सतीश शर्मा के नामों का जिक्र किया और इन पर विदेशों में संपत्ति रखने का दावा किया। उन्होंने कहा कि मैं पते और फोटो भी भेज सकता हूं। आप लोग भारत की जनता को मूर्ख बनाना बंद कर दो। गांधी परिवार ऐसा समझता है कि देश में शासन के असली हकदार वही हैं। वे आगे ये भी बोले कि मैं देश वापस आने को तैयार हूं,लेकिन इसके लिए कड़े कानून पारित करने होंगे।

आपको बता दें कि राहुल गांधी को लेकर जो ताजा विवाद छिड़ा है, वो उनकी 2019 लोकसभा चुनाव में दी गई एक टिप्पणी को लेकर हो रहा है। तब राहुल ने अपने एक बयान में कहा था- ‘सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है?” अपने इस बयान में राहुल ने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा है ललित मोदी और नीरव मोदी के नामों का भी जिक्र किया था। इसको लेकर बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया, जिस पर सूरत कोर्ट ने हाल ही में उन्हें दोषी पाते हुए 2 साल की सजा सुनाई है।

यह भी पढ़ें: ‘ये गांधीवादी विचारधारा के साथ…’ राहुल गांधी की सांसदी जाने पर अमेरिकी सांसद ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कुछ कहा?

- Advertisment -
Most Popular