Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeमनोरंजनबॉलीवुडअमिताभ बच्चन अपना जन्मदिन दो बार क्यों मनाते हैं, जानिए इस आर्टिकल...

अमिताभ बच्चन अपना जन्मदिन दो बार क्यों मनाते हैं, जानिए इस आर्टिकल में

अमिताभ बच्चन आज किसी भी तारीफ के मोहताज नहीं है। उनके नाम से आज हर हिंदुस्तानी वाकिफ है। उनका काम और पहचान लगता है दोनों भगवान की तरफ से ही बन कर आया था। अमिताभ बच्चन कवि हरिवंश राय बच्चन जी के बेटे हैं। अमिताभ का नाम पहले अमिताभ श्रीवास्तव हुआ करता था लेकिन पिताजी के विरासत को आगे बढ़ाने के लिए अमिताभ ने अपना सरनेम बदल कर श्रीवास्तव से बच्चन कर लिया।

1982 की घटना आपको भी चौंका देगी। यह घटना तब की है जब अमिताभ बच्चन एक अलग मुकाम पर थे। फिल्में उनके नाम से हिट हो जाती थी। उनकी कुली फिल्म अभी भी हम सभी के दिलो-दिमाग पर अभी तक बसा हुआ है।

घटना है कुली के शूटिंग के दौरान की जब अमिताभ बच्चन एक एक्शन सीन शूट कर रहे थे। सामने पुनीत इस्सर खड़े थे। पुनीत तब फाइट और स्टंट मैन के साथ-साथ स्ट्रगलिंग एक्टर भी थे। पुनीत का एक स्टंट, एक पंच अमिताभ जी के पेट पर लगा जिसके बाद अमिताभ सामने मेज से टकरा गए। कुछ समय बाद अमिताभ के पेट में दर्द सा महसूस हुआ लेकिन फिर भी उन्होंने शूटिंग बंद नहीं किया।

शाम तक दर्द बढ़ने के बाद अस्पताल में भर्ती हो गए। जब पुनीत से पूछा गया उस घटना के बारे में तब उनका जवाब था कि नहीं मैंने अपना हाथ अमिताभ जी के पेट पर टच भी नहीं किया था। मैं कराटे ब्लैक बेल्ट हूं, मुझे मेरे हाथों पर पूरा कंट्रोल है। अमिताभ की हालत बहुत गंभीर थी लोग अस्पताल के बाहर खड़ा हो गए। एक डॉक्टर ने तो हाथ खड़े कर दिए कि वो अमिताभ को नहीं बचा पाएंगे। अमिताभ की सांसे लगभग बंद हो चुकी थी और कुछ देर बाद आई। 

तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भी इनकी हाल जानने की कोशिश की थी। 2 अगस्त 1982 को अस्पताल के बाहर अमिताभ ने कदम रखा। लोगों ने इस दिन को अमिताभ का नया जन्म दिवस घोषित कर दिया। आज भी अमिताभ 11 अक्टूबर से पहले 2 अगस्त को जन्मदिन मनाते हैं।

- Advertisment -
Most Popular