Monday, November 25, 2024
MGU Meghalaya
Homeअपराधकानूनकौन होगा देश का अगला सीजेआई ? सरकार ने शुरू की कवायद

कौन होगा देश का अगला सीजेआई ? सरकार ने शुरू की कवायद

भारत के मुख्य न्यायधीश उदय उमेश ललित का कार्यकाल अब पूरा होने ही वाला है। वे इसी साल 8 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं। ऐसे में देश का अगला सीजेआई कौन होगा, इसको लेकर चर्चा अब शुरू हो गई है। इसी बीच अब केंद्र की मोदी सरकार ने भी देश के अगले सीजेआई को चुनने की कवायद शुरू कर दी है। सूत्रों की माने तो केंद्र सरकार ने सीजेआई उदय उमेश ललित को पत्र लिखा और उनसे अपना उत्तराधिकारी नामित करने को कहा है। सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कानून मंत्रालय द्वारा सीजेआई को ये पत्र शुक्रवार को लिखा गया है। बात अगर देश के अगले सीजेआई को लेकर संभावित नामों की करें तो सीजेआई उदय उमेश ललित के बाद जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ सबसे सीनियर हैं और वे सीजेआई पद के प्रबल दावेदार भी माने जा रहे हैं।

 

डी वाई चंद्रचूड़ पद के दावेदार

माना जा रहा हैं कि सीजेआई उदय उमेश ललित देश के अगले सीजेआई के लिए उनका नाम सरकार के पास भेज सकते हैं। इससे पहले भी देखा गया है कि कई बार वरिष्ठता के आधार पर ही सीजेआई का चयन किया गया है। पूर्व मुख्य न्यायाधीश एनवी रमणा ने परंपरा और वरिष्ठता के आधार पर ही जस्टिस उदय उमेश ललित का नाम सीजेआई पद के लिए नामित किया था। ऐसे में जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ के देश के अगले सीजेआई बनने की प्रबल संभावना है। उदय उमेश ललित इस समय देश के 49वें सीजेआई हैं और अगर जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ देश के अगले सीजेआई बनते हैं तो वे देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश होंगे।

- Advertisment -
Most Popular