Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeखेलकौन हैं Jeffrey Vandersay जिससे भारत है परेशान, भारत के खिलाफ 6...

कौन हैं Jeffrey Vandersay जिससे भारत है परेशान, भारत के खिलाफ 6 विकेट लेकर चमके

Jeffrey Vandersayl: श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। दरअसल, इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी फ्लॉप रही और लगातार विकेट खोते चले गए और इस वजह से भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। 241 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाज पूरी तरह बैकफुट पर नजर आए। कप्तान रोहित शर्मा ने 64 रन की पारी खेली और उनके अलावा अक्षर पटेल ने 44 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया और पूरी टीम 208 रन पर ही ढेर हो गई।

Jeffrey Vandersay ने भारत के खिलाफ किया कमाल

श्रीलंका की तरफ से इस मैच में वापस आए जेफ्री वेंडरसे ने कमाल किया और शुरुआती छह विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ ही तोड़ दी। जेफ्री ने सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया। इसके बाद विराट कोहली, शुभमन गिल, शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को आउट कर उन्होंने भारत को बैकफुट पर ला दिया।

जेफ्री वेंडरसे श्रीलंकाई टीम के अनुभवी लेग स्पिनर हैं। 34 साल के जेफ्री  ने 2015 में श्रीलंका के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने श्रीलंका के लिए अभी तक 22 वनडे, 14 टी20 और एकमात्र टेस्ट मैच खेला है। वनडे में उन्होंने 27 विकेट, टी20 में 7 विकेट और टेस्ट में दो सफलता हासिल की है।

Who Is Jeffrey Vandersay? All You Need To Know About SL Spinner Who Picked Up 6 Wickets Against India In 2nd ODI - News18

कई सालों बाद श्रीलंका से मिली हार

बता दें कि श्रीलंका ने 2021 के बाद भारत के खिलाफ पहली वनडे जीत दर्ज की। इस दौरान उन्होंने भारत के खिलाफ लगातार 7 वनडे मैच गंवाए थे। सभी फॉर्मेट को मिला दिया जाए तो यह भारत की श्रीलंका के खिलाफ 11 मैच के बाद पहली हार है।

ये भी पढ़ें: IND vs SL 1st ODI: पहले ही मैच में फ्लॉप दिखी भारतीय अनुभवी टीम, 1 रन के लिए तरस गए भारतीय बल्लेबाज

- Advertisment -
Most Popular