Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
Homeखबर जबरदस्त हैShinchan Voice Over Artist : शिनचैन की आवाज को कौन करता है...

Shinchan Voice Over Artist : शिनचैन की आवाज को कौन करता है डब? जानिए इस आर्टिस्ट के बारे में…

Shinchan Voice Over Artist : बचपन में कार्टून तो हर कोई देखता है। हर बच्चे के लिए कार्टून मनोरंजन का एक मात्र सहारा होता हैं। इन्हें देखने से उन्हें खुशी मिलती है। कई लोग तो कार्टून कैरेक्टर की दुनिया में इतना खो जाते है कि वह इन्हें ही अपनी दुनिया मानने लगते है। शिनचैन, डोरेमॉन और छोटा भीम जैसे कार्टून कैरेक्टर तो बचपन में देखना हर किसी को पसंद होते है। लेकिन क्या आपको पता है कि आपके इन फेवरेट कार्टून के पीछे किसकी आवाज है? अगर नहीं तो आइए जानते हैं इन कार्टून्स की आवाज (Shinchan Voice Over Artist) के पीछे आखिर कौन है।

यह भी पढ़ें- Doraemon-Chhota Bheem Voice : डोरेमॉन से लेकर छोटा भीम को एक ही लड़की देती है आवाज, जानिए कौन हैं वो?

कौन करता है शिनचैन की आवाज को डब

naidunia

आपको बता दें कि डोरेमॉन और छोटा भीम कैरेक्टर के पीछे सोनल कौशल (Sonal Kaushal) की आवाज है। जो प्रोफेशनल वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं। इसके अलावा शिनचैन की आवाज (Shinchan Voice Over Artist) के पीछे वॉइस ओवर आर्टिस्ट ‘आकांक्षा शर्मा’ (Akanksha Sharma) हैं। जो शिनचैन कार्टून को डब करने के साथ-साथ कई फिल्मों में भी काम कर चुकी है।

यह भी पढ़ें- Delhi Metro : ‘अगला स्टेशन हौज खास है, दरवाजे बाईं तरफ खुलेंगे…’, जानिए दिल्ली मेट्रो में किसकी आवाज सुनाई देती है?

- Advertisment -
Most Popular