चीनी स्मार्टफोन ब्रांड आईक्यू ने अपने नए फोन iQOO Neo 7 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। 16 फरवरी को स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईक्यू ने इसे भारतीय बाजारों में पेश कर दिया है। इस फोन को 29,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसी कीमत पर वनप्लस का Oneplus Nord 2T स्मार्टफोन भी आता है। दोनों फोन में काफी समानताएं भी हैं। ऐसे में इन दोनों के बीच iQoo neo 7 5g vs Oneplus nord 2T तगड़ा मुकाबला देखने मिल रहा है। आइये विस्तार से जानते हैं इसके बारे में। …
दोनों स्मार्टफोन की कीमत
iQOO Neo 7 5G के कीमत की बात करें तो भारत में इसकी कीमत बेस 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के लिए 29,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले टॉप मॉडल की भारत में कीमत 33,999 रुपये है। अगर बात करें Oneplus nord 2T के बारे में तो इसके 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 28,999 रुपये है। 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 33,999 रुपये है।
iQOO Neo 7 के फीचर्स
डिस्प्ले: आईक्यू के इस फोन में 6.7 इंच का फुल HD+ (2400×1080 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले मिलता है। साथ ही डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश, 300Hz टच सैंपलिंग रेट और HDR 10+ सर्टिफिकेशन के साथ आता है।
प्रोसेसर: iQOO Neo 7 5G फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 SoC के साथ आता है। साथ ही ये मोबाइल फोन एंड्राइड 13 पर काम करता है।
कैमरा: मोबाइल फोन के रियर साइड पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है जिसमें 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलता है। वही, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
बैटरी: iQ00 Neo 7 में 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है जो 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। कंपनी का दावा है कि फोन लगभग 25 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो सकता है। 10 मिनट की चार्जिंग में लगभग 50 प्रतिशत बैटरी मिलती है।
OnePlus Nord 2T के फीचर्स
डिस्प्ले: इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है और इसके साथ HDR10+ का सपोर्ट है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 है।
प्रोसेसर: इसमें मीडियाटेक हीलियो Dimensity 1300 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक LPDDR4X रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है।
कैमरा: OnePlus Nord 2T 5G में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हैं, जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का जबकि तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का Sony IMX615 सेंसर है।