टेक की दुनिया में भारत लगातार आगे बढ़ रहा है जिसमें स्मार्टफोन एक अहम भूमिका निभा रहे हैं। खासकर वो स्मार्टफोन जो काफी कम कीमतों पर बाजार में उपलब्ध हैं। भारत के ज्यादातर लोग मिडिल क्लास से आतें है जहां स्मार्टफोन की कीमत ज्यादा होना भारत की प्रगति में बाधा बन सकती है। इस आर्टिकल में हम आपको दो ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं जिसकी कीमत बहुत कम और आसपास है। अगर आप भी 7000 रुपये से कम कीमतों पर एक अच्छा सा स्मार्टफोन खरीदने को देख रहे हैं तो हम आपको महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। आइए Tecno Pop 7 Pro और MotoE13 के बारे में जानते हैं।
Tecno Pop 7 Pro फीचर्स
Tecno Pop 7 Pro में 6.56 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है जिसका रिजॉल्यूशन (1612X720 पिक्सल), 90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz टच सैंपलिंग रेट है। प्रोसेसर की बात करें तो फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर मिलता है। स्टोरेज के लिए फोन के साथ 6 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। फोन की बैटरी क्षमता की बात करें तो इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 10 वाट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही इसमें 12MP + एआई लेंस कैमरा मिलता है।
Moto E13 फीचर्स
वहीं MotoE13 की बात करें तो Moto E13 एंड्रॉइड 13 (गो एडिशन) पर चलता है। फोन में 6.5-इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टा-कोर UniSOC T606 चिप का इस्तेमाल किया गया है। डिवाइस 4GB तक LPDDR4x रैम और 64GB तक इनबिल्ट स्टोरेज से लैस है। इस फोन में आपको 13MP रियर कैमरा के साथ 5MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता हैं। इसके 5000mAh की बैटरी भी है।
दोनों स्मार्टफोन की कीमत
कीमत की बात करें तो दोनो फोन में ज्यादा फर्क नहीं है, जहां Tecno Pop 7 की कीमत 6,799 रुपये से शुरू होती है। वहीं Moto E13 को आप 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं। दोनो फोन की कीमतों में केवल 200 रुपये का फर्क है जो कोई बड़ा अंतर नहीं है।