Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनDivya Bharti : जब दिव्या भारती की मौत को लेकर मच गया...

Divya Bharti : जब दिव्या भारती की मौत को लेकर मच गया था बवाल, जानें एक्ट्रेस की मौत थी हत्या या सुसाइड!

Divya Bharti: दिव्या भारती, बॉलीवुड की वो हसीन एक्ट्रेस जिन्हें प्लास्टिक की गुड़िया भी कहा जाता था। एक्ट्रेस की बोलती आंखें, दिलकश अंदाज और शानदार अदाकारी ने बेहद कम समय में लोगों को अपना दीवाना बना लिया था। दिव्या भारती के बारे में कहा जाता है कि उनकी खूबसूरती ऐसी थी कि एक्टर्स उनकी आंखों में देखकर डायलॉग्स भूल जाया करते थे। दिव्या ने बहुत कम समय में शोहरत की उन बुलंदियों को छू लिया। उन्होंने महज 19 साल की उम्र में 21 फिल्मों में काम किया और सफलता के उस मुकाम पर चढ़ गई, जिसे पाने की कल्पना इंडस्ट्री की हर एक्ट्रेस करती हैं।

fdthfyj

महज 19 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गई थी Divya Bharti

एक समय था जब दिव्या की खूबसूरती के आगे माधुरी से लेकर एश्वर्या तक भी कम लगती थीं। हालांकि फिर कुछ ऐसा हुआ, जिसने सबकुछ बदल कर रख दिया। दरअसल, महज 19 साल की उम्र में दिव्या ने एक हादसे में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्ट्रेस की मौत को हादसे का नाम भले ही दिया जाता हो, लेकिन उनकी मौत के पीछे की कई गुत्थियां हैं, जो अबतक नहीं सुलझ पाई हैं। तो आज हम आपके सामने दिव्या भारती के आखिरी दिन की कहानी लेकर आए है, कि आखिर उस दिन हुआ क्या था।

ezgif.com gif maker 36

इस दिन हुई थी दिव्या भारती की मौत

5 अप्रैल 1993, ये दिन दिव्या की जिंदगी का आखिरी दिन बन गया। दरअसल, इसी दिन दिव्या हैदराबाद से मुंबई दोपहर बाद लोटी थीं। उन्हें एक फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद जाना था, लेकिन पैर में लगी चोट की वजह से शूटिंग टाल दी गई थी। उसी दिन उन्होंने एक फ्लैट की डील को फाइनल किया था, जिससे वो बेहद खुश थीं। उस समय वो वर्सोवा के तुलसी अपार्टमेंट के पांचवें फ्लोर पर किराए के फ्लैट में रहती थीं, जिसे उनके पति साजिद नाडियाडवाला ने उन्हें दिलाया था।

ezgif.com webp to jpg 15

दिव्या भारती की मौत के दिन ये लोग थे उनके साथ मौजूद

उसी दिन शाम को अचानक उनके पास फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला का काॅल आया कि वो फिल्म आंदोलन के ड्रेस को फाइनल करने के लिए उनसे मिलना चाहती हैं। दिव्या और नीता बहुत अच्छी दोस्त थी और उन्होंने कई सारी फिल्मों में दिव्या की ड्रेस को डिजाइन किया था। शाम को नीता अपने पति श्याम लुल्ला के साथ दिव्या के घर आईं। इसके बाद दिव्या, नीता और उनके पति श्याम ड्राइंग रूम में बैठकर शराब के जाम लगाते हुए ड्रेस फाइनल करने लगे। उनके अलावा उस दिन दिव्या के घर उनकी मेड भी मौजूद थीं, जो किचन में सबके लिए खाना तैयार कर रही थीं।

पांचवें माले से गिरकर हुई थी दिव्या भारती की मौत

इधर ड्राइंग रूम में बैठे तीनों शराब पी रहे थे और देखते ही देखते रात के 11 बज गए। तभी दिव्या उठकर किचन में गईं और वहां पर 12 इंच की खिड़की पर बैठने की कोशिश करने लगी। तभी अचानक वो पांचवें मंजिल से गिर गईं। वो जैसे गिरी उनकी नौकरानी तेज चिल्लाई, तभी ड्राइंग रूम में बैठे नीता और श्याम भी भागकर नीचे गए। इसके बाद दिव्या को पास के कूपर हॉस्पिटल ले जाया गया। अस्पताल ले जाने वक्त वो जिंदा थी लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एक्ट्रेस की मौत के बाद उठे थे ये सवाल

खैर ये तो हो गई कि उस दिन आखिर हुआ क्या था, लेकिन इन सब के बीच गौर करने वाली बात तो यह है कि जिस खिड़की पर दिव्या बैठने गई थीं, उस पर ग्रिल नहीं लगा था। इसके साथ ही उस खिड़की के नीचे पार्किंग लॉन था, जहां पर रोज गाड़िया खड़ी रहती थी लेकिन उस दिन एक भी गाड़ी नहीं खड़ी थी। इन चीजों ने दिव्या के साथ हुए हादसे को हत्या का एंगल भी दिया।

इस बीच दिव्या की मौत की खबर पूरी फिल्म इंडस्ट्री में फैल गई। जहां कुछ लोग इसे सुसाइड बताने लगे, वहीं कुछ लोगों ने इसे मर्डर बताया। तभी उनका पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी आ गया, जिसमें दावा किया गया कि दिव्या की मौत महज एक एक्सीडेंट थी। उन्होंने बहुत ज्यादा शराब पी ली थी जिस वजह से वो खुद को संभाल नहीं पाई और खिड़की से गिर गईं।

ये भी पढ़े: Madhubala : अभिमान और घमंड की लड़ाई में टूट गया था दिलीप कुमार और मधुबाला का रिश्ता, बिछड़ गए थे सलीम और अनारकली

दिव्या की मौत पर पति पर भी किया गया था शक

कई लोगों ने ये दावा किया था कि दिव्या लंबे समय से डिप्रेशन में थीं। वजह ये थी कि उनके पति साजिद का नाम अंडरवर्ल्ड से जोड़ा जा रहा था, जिस वजह से वो बहुत परेशान रहती थीं। वहीं शादी के बाद सास के साथ उनके रिश्ते भी खास अच्छे नहीं थे और इस बात से उन्हें बहुत दुख होता था और इसी कारण उन्होंने सुसाइड कर लिया।

पुलिस की जांच में हुआ था ये खुलासा

हालांकि अगर उनकी मौत को एक अलग एंगल से देखा जाए, तो साफ-साफ कहा जा सकता है कि दिव्या का मर्डर हुआ था। दरअसल, दिव्या के केस की जांच की गई तब पता चला कि जिस खिड़की से गिर कर उनकी मौत हुई थी, उस खिड़की में ऑटो- स्टापर नहीं लगे थे। बाकी उस बिल्डिंग के सभी खिड़कियों में ऑटो-स्टापर लगे थे। इसके अलावा दिव्या की मां ने भी मौत के बाद खुलासा किया था कि दिव्या गुस्से में खुद को चोट पहुंचाती थीं।

मौत से पहले भी उन्होंने सिगरेट से खुद को जलाया था। मौत के कुछ महीने पहले,वो अमेरिका गई थी। वहां किसी बात से परेशान होकर उसने खुद को सिगरेट के टुकड़ों से जलाया था। वो निशान उनकी मौत के वक्त भी थे। साथ ही फिल्म राधा का संगम के दौरान किसी बात से परेशान होकर उन्होंने अपनी कलाई काट ली थी। गुस्से में वो खुद को नुकसान पहुंचाती थी।

ezgif.com webp to jpg 16

आजतक दिव्या भारती की मौत है एक मिस्ट्री!

वहीं सबसे खास बात तो यह है कि जब दिव्या खिड़की से गिरी थीं, तो उस समय बस उनकी नौकरानी ने उन्हें देखा था। वहीं उनके निधन के एक महीने बाद ही नौकरानी की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। ये सारी बातें हैं, जिन्होंने दिव्या की मौत को अबतक एक मर्डर की तरह सोचने पर कई लोगों को मजबूर कर रखा है। हालांकि 5 साल तक चले दिव्या की मौत के केस के बाद 1998 में इस बात पर आधिकारिक पुष्टि की गई कि दिव्या की मौत सिर्फ एक हादसा थी।

इसके साथ ही शक के घेरे में रहे सभी लोगों को पुलिस ने क्लीन चिट दे दी। हालांकि दिव्या की मौत के केस के दौरान खड़े हुए सवालों के जवाब आज भी नहीं मिल पाए हैं। भले ही पुलिस ने दिव्या की मौत को हादसा करार दे दिया हो, लेकिन सच तो यही है कि आज भी किसी को नहीं पता कि दिव्या की मौत आखिर कैसे हुई?

- Advertisment -
Most Popular