South Block Digital South Block Digital
Admission
Admission
Admission
  • होम
  • राजनीति
  • मनोरंजन
    • बॉलीवुड
  • दुनिया
  • शिक्षा
  • धर्म
    • वास्तु टिप्स
  • बिजनेस
  • खेल
  • स्वास्थ्य
    • लाइफस्टाइल
  • टेक्नोलॉजी
    • ऑटोमोबाइल
  • भारत
    • दिल्ली
    • बैंगलोर
    • एमपी
    • बिहार
    • यूपी
    • राजस्थान
    • हरियाणा
  • अपराध
    • कानून
  • संपादकीय
Whatsapp Instagram Youtube Facebook Twitter Linkedin
  • Business
  • Education
  • Health
  • Sports
  • IPL 2023
  • Lifestyle
  • Food
  • Astro
  • Weather
  1. Home
  2. मनोरंजन
  3. Zeenat Aman: जब संजय खान ने गुस्से में मारकर तोड़ दिया था जीनत अमान का जबड़ा, एक्ट्रेस को मिली थी प्यार की बड़ी सजा
 Zeenat Aman: जब संजय खान ने गुस्से में मारकर तोड़ दिया था जीनत अमान का जबड़ा, एक्ट्रेस को मिली थी प्यार की बड़ी सजा
Zeenat Aman
मनोरंजन

Zeenat Aman: जब संजय खान ने गुस्से में मारकर तोड़ दिया था जीनत अमान का जबड़ा, एक्ट्रेस को मिली थी प्यार की बड़ी सजा

by News Desk September 30, 2023

Zeenat Aman: जीनत अमान को एक समय पर हिंदी सिनेमा जगत की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मानी जाता था। उन्होंने अपनी बोल्डनेस से पूरी इंडस्ट्री को अपना दीवाना बना रखा था। बड़े से बड़े एक्टर से लेकर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर तक उनके दीवाने थे। हालांकि एक्टिंग करियर में उन्हें फेम के साथ विवादों से भी अक्सर ही जोड़े रखा। एकट्रेस ने अपने प्रोफेशनल लाइफ में तो खूब नाम और शौहरत कमाया, लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्होंने अपना लाइफ पार्टनर चुनने में बहुत बड़ी गलती कर दी, जिसकी सजा भी उन्हें बखूबी भुगतनी पड़ी।

httrr6hjyjt7

शादीशुदा और तीन बच्चों के पिता पर आया था Zeenat Aman का दिल

दरअसल, एक्ट्रेस के प्यार में गिरकर उनपर मर मिटने वालों की तो लाइन लगी पड़ी थी, लेकिन जीनत का दिल आया तो शादीशुदा और तीन बच्चों के पिता संजय खान पर। संजय ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही जीनत से शादी कर ली थी और एक्ट्रेस भी उनके प्यार में कुछ इस कदर दीबानी थीं कि ये भी कुछ और ना सोच पाईं और उनसे शादी रचा ली।

शादी के बाद शुरूआत में तो दोनों के बीच सब ठीक रहा, लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों के बीच में मनमुटाव होने लगा और इसका कारण थे, संजय खान। दरअसल, संजय शुरूआत से ही हद से ज्यादा गुस्सैल थे और इसका खामियाजा जीनत को चुकाना पड़ता था। छोटी-छोटी बातों को लेकर भी संजय जीनत पर हाथ उठा दिया करते थे और उन्हें बुरी तरह से मारते थे। खैर आज हम जीनत अमान पर संजय खान के जुल्मों की कहानी को ही आपके सामने लाए हैं –

‘अब्दुल्ला’ फिल्म की शूटिंग के दौरान संजय के प्यार में पड़ी थी जीनत अमान

दरअसल, जीनत और संजय की मुलाकात फिल्म ‘अब्दुल्ला’ की शूटिंग के दौरान हुई थी और इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। इस बात की खबर जब लोगों को पता चला तो जीनत के कई चाहनेवालों का दिल टूट गया। लेकिन बता दें ये लव स्टोरी कभी भी खुशनुमा नहीं बन पाई। जीनत और संजय ने गुपचुप शादी तो कर ली, लेकिन दोनों के बीच में मनमुटाव भी बहुत जल्द ही होना शुरू हो गया था। देखते ही देखते यह मनमुटाव कब मारपीट में बदल गया, जीनत को इसका अंदाजा तक नहीं लग सका।

ezgif.com webp to jpg 10 1

गुस्से में संजय खान जीनत अमान पर उठाया करते थे हाथ

बता दें कि एक बार नहीं बल्कि कई बार संजय खान ने जीनत अमार को मारा था। हैरान करने वाली बात यह है कि जब भी संजय खान सबके सामने जीनत को मारा करते थे, तब कोई भी जीनत को बचाने आगे नहीं आता था। हालांकि क्या आप जानते हैं कि एक बार तो संजय खान ने गुस्से में मार-मारकर जीनत को लहुलूहान ही कर दिया था।

आखिर क्यों संजय खान ने जीनत अमान पर बरसाए थे लात-घूसे?

दरअसल, कहा जाता है कि जीनत अमान लोनावला में शूटिंग कर रही थी। इस दौरान संजय खान ने जीनत को कॉल करके कहा कि उन्हें अब्दुल्ला फिल्म का एक गाना फिर से शूट करना है। बता दें इस गाने की शूटिंग पहले भी हो चुका था और इसके बाद जीनत दूसरे फिल्म के लिए अपनी डेट्स दे चुकी थीं। ऐसे में जीनत ने संजय से कह दिया कि वह फ्री नहीं हैं।

ये भी पढ़े: Zeenat Aman Amitabh Bachchan: जीनत अमान ने किया पुराने दिनों को याद, बिग बी संग शेयर की फोटो

हालांकि जीनत के मुंह से ना सुन संजय खान हद से ज्यादा गुस्सा हो गए और उनका फोन काट दिया। जीनत को उनके गुस्से का अंदाजा लग गया था। हालांकि इसके बावजूद भी वो शूटिंग खत्म करके उनसे मिलने सीधे उनके घर पहुंच गईं। वहां उन्हें पता लगा कि संजय होटल ताज में एक पार्टी में गए हुए थे, तो जीनत भी डरती- डरती उनसे मिलने पार्टी तक पहुंच गईं।

ezgif.com gif maker 29

होटल के कमरे में बंद करके संजय खान ने जीनत अमान को पिटा था

हालांकि उसके बाद जो हुआ उसके बारे में तो जीनत ने कभी सोचा भी नहीं होगा। दरअसल, जैसे ही जीनत अमान होटल पहुंची, संजय खान ने उन्हें गुस्से में आग बबूला होकर देखा और उन्हें हाथ पकड़कर खिंचते हुए बगल के कमरे में ले गए। वहां इससे पहले की जीनत उनसे कुछ कह पातीं, संजय ने उन्हें मारना शुरू कर दिया। वो चिल्लाती रहीं, दर्द से कराहती रहीं, लेकिन संजय ने उनकी खूब पिटाई की।

जीनत की चीखें सुनकर संजय खान की पत्नी भी उस रूम में आई, लेकिन एक्ट्रेस को बचाने के बजाय उन्होंने संजय को और भी भड़का दिया। खैर नतीजा रहा कि संजय ने अपना सारा गुस्सा जीनत पर उतारा और उन्हें बेरहमी से मारते रहे। जीनत लहुलूहान हो गई, उनके सामने खुद को बक्श देने की भींख मांगती रहीं, लेकिन संजय ने उन्हें तबतक मारा, जबतक वो कुछ ना बोल पाने की कगार तक नहीं पहुंच गई।

तमात अत्याचार के बावजूद भी जीनत ने नहीं की थी पुलिस कंप्लेन

गौर करने वाली बात तो यह है कि उस दौरान उस होटल में कई लोग मौजूद थे और उन्हें जीनत की चीखें भी सुनाई दे रही थीं। हालांकि इसके बावजूद भी किसी ने उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की। संजय जब उन्हें मारपीट कर उन्हें अधमरा कर वहां से चले गए, तब वहां के कुछ प्रबंधक जीनत के पास गए और उन्होंने देखा कि जीनत कमरे के एक कोने में लहुलूहान पड़ी थीं। संजय ने उन्हें इतना मारा था कि उनका जबड़ा तक टूट गया था और उनकी आंखों से खून आ रहा था। उनकी हालत देख होटल प्रबंधन ने तुरंत ही उन्हें अस्पताल भेजा जहां करीब आठ दिनों तक जीनत का इलाज चलता रहा।

संजय की पिटाई के बाद टूट गया था जीनत का जबड़ा

दरअसल, संजय खान ने उस दौरान जीनत को इतनी बुरी तरीके से पीटा था कि वह पूरी तरीके से लहूलुहान हो चुकी थी। अस्पताल में लंबे समय तक इलाज चलने के बाद भी उन्हें बेड रेस्ट पर रहना पड़ा था। खास बात तो यह है कि इतना कुछ होने के बाद भी जीनत अमान ने संजय खान के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट नहीं करवाई थी।

एक बार संजय खान ने लात मारकर तोड़ दी थीं जीनत अमान की पसलियां

आपको बता दें कि उस दौरान जीनत के जान पहचान के एक डॉक्टर ने इंटरव्यू में बताया था कि, ”यह पहली बार नहीं जब संजय खान ने जीनत को मारा है। इससे पहले भी एक बार संजय ने इतनी जोर से जीनत को लात मारा था कि उनकी पसलियां टूट गई थी। इसके अलावा मुंह पर मारने के कारण उनकी आंखें भी पूरी तरीके से काली हो गई थीं”।

Tags: entertainment news Sanjay Khan Zeenat Aman Zeenat Aman Affair Zeenat Aman Husband Zeenat Aman Love Story Zeenat Aman Movies Zeenat Aman Untold Story Zeenat-Sanjay
Previous post
Next post

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Our Clients

mahatma gandhi university copy
Excel group
Beauty merlin
Pappu-pass-hogya
QCI-india
Vcampus
Mahatma gandhi pre school
MGUI
QCI
Mahatma gandhi public school
  • Contact– 9289670222
  • Email– editorialdesk@southblockdigital.com
  • Address– 1E/14, Jhandewalan Extension, Jhandewalan, Delhi- 110055
  • Home
  • About
  • Contact
  • Privacy Policy
  • Terms and Conditions
Whatsapp Instagram Facebook Twitter Youtube Linkedin
© Copyright 2023. All rights reserved.