Rajesh Khanna: राजेश खन्ना, इस नाम को आज के समय में किसी भी पहचान या इंट्रोडक्शन की जरुरत नहीं है। राजेश खन्ना को हिंदी सिनेमा का पहला सुपरस्टार भी कहा जाता है। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक कुल 180 फिल्मों में काम किया, जिनमें से ज्यादातर फिल्में हिट रही। यहां तक कि राजेश खन्ना के नाम हिंदी सिनेमा के इतिहास में लगातार 15 हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड भी है, जो उनके अलावा आजतक कोई नहीं कर पाया है। एक्टर की एक्टिंस से लेकर उनके लुक्स तक पर फैंस दीवाने थे।
जब अपनी जिंदगी खत्म कर देना चाहते थे Rajesh Khanna
कहा जाता है कि काका के लिए उनकी फीमेल फैन्स में इस कदर दीवानगी थी कि वो जहां से गुजरते थे महिलाएं उस रास्ते की धूल से अपनी मांग भर लेती थीं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना के जीवन में कामयाबी के बाद एक ऐसा भी दौर आया था जब काका अपनी जिंदगी को खत्म कर देना चाहते थे। जी हां, आज हम आपको राजेश खन्ना की जिंदगी से जुड़ा ऐसा ही एक किस्सा सुनाने जा रहे है, जो शायद ही किसी को पता होगी।
अमिताभ बच्चन का सितारा चमकने के समय हुआ था ये वाक्यां
गौरतलब है कि राजेश खन्ना एक समय में हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सितारे हुआ करते थे। उन्होंने एक साथ 15 हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। उस दौर की हर एक्ट्रेस के साथ राजेश खन्ना ने कोई ना कोई सुपरहिट फिल्म दी ही थी। हालांकि हर इंसान का समय कभी ना कभी खराब जरुर होता है और राजेश खन्ना के जीवन में भी वक्त के साथ ही उनके करियर का ढलान भी शुरू हुआ। ये उस वक्त की बात है जब हिंदी सिनेमा में अमिताभ बच्चन का सितारा चमकने लगा था और काका का करियर ग्राफ नीचे जा रहा था। एक के बाद एक उनकी 7 फिल्में फ्लॉप हो चुकी थीं।
ये भी पढ़े: https://youtu.be/WWLzTSSEQN8?si=ITq-0v0xia6qYbWD
करियर के ढलाव के समय शराब की लत में डूब गए थे राजेश खन्ना
एक समय पर लगातार 15 हिट फिल्में देने के बाद स्टारडम का नशा उनके सिर चढ़कर बोलने लगा और वो शराब के नशे में भी डूबने लगे। लेट नाइट पार्टीज और शराब की वजह से उनके पारिवारिक रिश्तों में भी असर पड़ने लगा और मैरिड लाइफ भी खतरे में आ गई थी। शराब और शौहरत ने उन्हें अफेयर्स से पीछा छुड़ाने नहीं दिया, नतीजा ये रहा कि उनकी पत्नी डिंपल खन्ना भी उन्हें छोड़कर चली गई और अपने पिता के पास रहने लगी। ऐसे में जब उनकी गर्लफ्रेंड भी उन्हें छोड़कर गईं तो उनके पास अकेलापन के अलावा कुछ रहा नहीं।
ऐसे में उनका आत्मविश्वास गिरता गया और वो खुदखुशी के बारे में सोचने लगे थे। एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात करते हुए राजेश खन्ना ने खुद ही कहा था कि ‘अगर मैं उस वक्त अपने आप को डिंपल के हवाले कर देता तो शायद वो सबकुछ संभाल भी लेती, लेकिन मेरा आत्मविश्वाश गिरता गया और मैं खुदकुशी के बारे में सोचने लगा था।’