Wednesday, December 4, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनNaga Chaitanya Wedding: नागा-शोभिता की शादी में क्या होगा खास? राम चरण...

Naga Chaitanya Wedding: नागा-शोभिता की शादी में क्या होगा खास? राम चरण से नयनतारा तक ये सितारे होंगे शामिल

Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala Wedding: साउथ के फेसम एक्टर नागा चैतन्य अपनी लेडी लव शोभिता धुलिपाला से बुधवार, 4 दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं। शादी की पूरी तैयारी की जा चुकी है। इस शादी को खास बनाने के लिए बेहद खास इंतजाम भी किए गए हैं। इससे सम्बंधित वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं। गौरतलब है कि साउथ के फेमस एक्टर नागर्जुन के बेटे नागा चैतन्य की ये दूसरी शादी है। वह पहले साउथ की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से शादी कर चुके थे। हालांकि पर्सनल कारणों के चलते दोनों का तलाक भी हो चुका है।

अन्नपूर्णा स्टूडियो में होगी दोनों की शादी

यह जोड़ा अभिनेता और नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन अक्किनेनी के स्वामित्व वाले अन्नपूर्णा स्टूडियो में अपनी शादी की कसमें लेने के लिए तैयार है। नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी अन्नपूर्णा स्टूडियो में हो रही है, जो हैदराबाद के बंजारा हिल्स में 22 एकड़ में फैला है। इस स्टूडियो की गिनती देश के सबसे बड़े स्टूडियो में की जाती है। एक रिपोर्ट की माने तो स्टूडियो की इस जमीन को चैतन्य के दादा नागेश्वर राव ने 1976 में खरीदा था। अब तक इस स्टूडियो में 60 से ज्यादा फिल्में बन चुकी हैं। इस स्टूडियो में खासतौर पर टॉलीवुड की फिल्में बनती हैं।

Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala Wedding:

शादी में शामिल होंगे बेहद क्लोज फ्रेंड

माना जा रहा है कि नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी में घर-परिवार के साथ-साथ बेहद क्लोज फ्रेंड ही होंगे। वहीं नागा और शोभिता की शादी में कई सेलेब्स के पहुंचने की उम्मीद है। गेस्ट लिस्ट में चिरंजीवी, पीवी सिंधु, नयनतारा, संपूर्ण अक्किनेनी और दग्गुबाती परिवार, एनटीआर, साथ ही पावर कपल राम चरण और उपासना कोनिडेला, और महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: Naga Chaitanya: तलाक के बाद सामंथा से मिलने पर कैसा होगा चैतन्य का रिएक्शन? एक्टर ने दिया चौंकाने वाला जवाब

- Advertisment -
Most Popular