Wednesday, January 29, 2025
MGU Meghalaya
HomeबिजनेसPM Vidyalaxmi Scheme: प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना क्या है? जानिए कैसे करें आवेदन

PM Vidyalaxmi Scheme: प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना क्या है? जानिए कैसे करें आवेदन

PM Vidyalaxmi Scheme: केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद पीएम विद्यालक्ष्मी योजना सुर्खियों में बना हुआ है। पीएम विद्यालयक्ष्मी योजना के तहत, जो भी छात्र अच्छे उच्च शिक्षण संस्थान (QHEIs) में दाखिला लेता है, उसे बैंक और वित्तीय संस्थान बिना किसी गारंटी या जमानत के लोन देंगे। यह योजना केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही है। इस योजना का मकसद है छात्रों को आर्थिक मदद देना ताकि पैसे की तंगी की वजह से कोई भी उच्च शिक्षा से वंचित ना रहे। यह लोन पूरी फीस और पढ़ाई से जुड़े दूसरे खर्चों को पूरा करने के लिए होगा।

कैबिनेट की ओर से दी गई है मंजूरी

नई दिल्ली में बुधवार को हुई मोदी कैबिनेट की बैठक में पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दे दी गई। कैबिनेट मीटिंग में लिए गए इस फैसले की जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विणी वैष्णव द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि सरकार इस पर 3 फीसदी ब्याज की सब्सिडी भी उपलब्ध कराएगी। अश्विणी वैष्णव ने बताया कि इस योचना का लाभ हायर एजुकेशन के लिए एडमिशन लेने वाले कई स्टूडेंट्स को मिलेगा। साथ ही इस योजना के तहत लोन लेने के लिए छात्रों को किसी गारंटर की भी जरूरत नहीं है।

हायर एजुकेशन के लिए ले सकते हैं लोन

इसमें हायर एजुकेशन के लिए 7.5 लाख रुपए तक के लोन पर भारत सरकार 75% क्रेडिट गारंटी देगी। 8 लाख रुपए सालाना आय वाले परिवार के बच्चों को 10 लाख रुपए तक के लोन पर 3% ब्याज अनुदान भी दिया जाएगा। 4.5 लाख रुपए तक की सालाना आय वाले छात्रों को पहले से पूर्ण ब्याज अनुदान मिल रहा है। इस योजना के दायरे में देश के प्रमुख 860 हायर एजुकेशन सेंटर्स के 22 लाख से अधिक छात्र आएंगे।

How to Apply for PM Vidyalaxmi Scheme: विद्यालक्ष्मी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

उच्च शिक्षा विभाग एक पोर्टल शुरू करेगा – पीएम-विद्यालयक्ष्मी। इस पोर्टल पर छात्र शिक्षा लोन और ब्याज सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा और सभी बैंकों के लिए यह पोर्टल एक्सेस करने योग्य होगा। ब्याज सब्सिडी ई-वाउचर और सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) वॉलेट के माध्यम से मिलेगी।

  1. सबसे पहले आवेदक को विद्या लक्ष्मी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा और लॉग इन करना होगा।
  2. कॉमन एजुकेशन लोन एप्लीकेशन फॉर्म (CELAF) को ध्यान से भरकर जरूरी जानकारी दर्ज करें।
  3. फॉर्म भरने के बाद, आवेदक अपनी जरूरत, पात्रता और सुविधा अनुसार एजुकेशन लोन सर्च करके अप्लाई कर सकता है।

एजुकेशन लोन की कोई अपर लिमिट नहीं

‘पीएम विद्यालक्ष्मी योजना’ में एजुकेशन लोन की कोई अपर लिमिट नहीं है। जहां तक लोन पर लिए जाने वाले ब्याज पर मिलने वाली छूट की बात है, तो इसके लिए 10 लाख रुपये की अपर लिमिट तय की गई है। ब्याज में छूट का फायदा एक लाख होनहार छात्रों को मिलेगा। पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जनवरी 2025 तक नए बदलावों के साथ पोर्टल भी लॉन्च कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: PM Internship Scheme in hindi: इंटर्नशिप के दौरान मिलेंगे 5 हजार, जानिए स्टेप बाय स्टेप आवेदन

- Advertisment -
Most Popular