Kapil Sharma: टीवी इंडस्ट्री के फेमस कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एक्टर आज के समय में लाखों-करोड़ो दिलों पर राज करते हैं। कॉमेडियन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ज्वीगाटो के प्रमोशन में बिजी हैं। नंदिता दास द्वारा निर्देशित ये फिल्म 17 मार्च को रिलीज होने वाली है। कपिल आए दिन फिल्म प्रमोशन के दौरान अपनी निजी और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बाते करते रहते हैं। ऐसे में अब हाल ही में कपिल ने अपनी संपत्ति को लेकर बात की है और अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाले कपिल ने इस बार अपने जवाब से सबका दिल जीत लिया है।
कितनी है कपिल शर्मा की कुल संपत्ति?
हाल ही में फिल्म प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में जब कपिल शर्मा से उनकी नेटवर्थ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए दिल छू लेने वाला जवाब दिया। दरअसल, कपिल से पूछा गया कि क्या आपकी नेटवर्थ 300 करोड़ की है? इसपर हंसते हुए कॉमेडियन ने जवाब दिया कि ‘मैंने बहुत सारा पैसा खोया भी है…सच कहूं तो मैं इन सब चीजों के बारे में सोचता नहीं हूं। मुझे बस इतना पता है कि मेरे पास घर है, कार है, फैमिली है और ये ही मायने रखता है।’
पत्नी को लेकर कपिल ने कही ये बात
इंटरव्यू में आगे कपिल ने अपनी पत्नी गिन्नी के बारे में बात करते हुए कहा, ‘हां मैं साधु नहीं हूं। जब पैसा आएगा तो मैं मना नहीं करूंगा। लेकिन आज भी मेरी सोच सैलरी वाली है। मेरी पत्नी को चीजों पर खर्च करना पसंद है, लेकिन मुझे नहीं। लेकिन वो पैसे वाले घर से आती है। तो ये अलग है। गिन्नी पैसे वाले परिवार से आती हैं फिर भी उन्होंने मेरे बैकग्राउंड के साथ एडजस्ट करते हुए कोई परेशानी नहीं झेली।’
कपिल शर्मा का करियर
आपको बता दें कि कपिल शर्मा को अपनी करियर की पहली सफलता स्टैंड अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ सीजन 3 जीतने के बाद मिली थी। इसके बाद वो कॉमेडी शो कॉमेडी सर्कस में भी नजर आए थे। पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद कपिल ने अपने शोज करने शुरू किए, जिसमें कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और फैमिली टाइम विद कपिल और द कपिल शर्मा शो भी शामिल है। इसके अलावा कपिल कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। उन्हें ‘भावनाओं को समझो’ (2010), ‘किस किसको प्यार करूं’ (2015), और ‘फिरंगी’ (2017) जैसी फिल्मों में देखा गया है। वहीं अब अगली बार कपिल अपनी फिल्म ज्वीगाटो में नजर आएंगे।