आज देश में सिविल सर्विस डे मनाया जा रहे है। इस मौके पर दिल्ली के विज्ञान वजन में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें पीएम मोदी ने सिविल सेवकों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने IAS अधिकारियों से कहा कि आप पर देश ने बहुत भरोसा किया है, आपको मौका दिया है। उस भरोसे को कायम रखते हुए काम करिए। आपकी सेवा में आपके निर्णयों का आधार सिर्फ देशहित ही होना चाहिए। मुझे विश्वास हैं कि आप इस कसौटी पर भी खरा उतरेंगे।
“राजनीतिक दल पर ध्यान रखें…”
इसके साथ ही पीएम मोदी ने अधिकारियों को राजनीतिक दलों पर नजर रखने की बड़ी नसीहत दे दी। उन्होंने कहा कि जो राजनीतिक दल सत्ता में आया है, उस पर ध्यान रखें। वो टैक्सपेयर्स के पैसे का उपयोग अपने दल के लिए कर रहा है या फिर देशहित के लिए, ये आपको देखना होगा। पीएम मोदी ने आगे कहा कि सरदार पटेल जिस ब्यूरोक्रेसी को स्टील फ्रेम ऑफ इंडिया कहते थे, उसे पूरा करना है। ब्यूरोक्रेसी से चूक हुई तो देश का धन लुट जाएगा।
यह भी पढ़ें: शरद पवार ने फिर दिया विपक्षी एकता को तगड़ा झटका! अब पीएम मोदी की डिग्री को लेकर हो रहे विवाद पर कहा कुछ ऐसा…
“वंचितों को वरीयता दे रही सरकार”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले ये सोच हुआ करती करती थी सरकार सबकुछ करेगी, लेकिन अब ये सोच होती है कि सरकार सबके लिए करेगी। अब सरकार सबके लिए करेगी। अब सरकार समय और संसाधन का कुशल उपयोग कर रहीहै। आज की सरकार का ध्येय है देश और नागरिक पहले और प्राथमिकता है- वंचितों को वरीयता। आज की सरकार देश के सीमावर्ती गांवों को आखिरी गांव नहीं मानकर उनको फर्स्ट विलेज मानते हुए काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि यह पिछले सिस्टम की ही देन थी कि 4 करोड़ से ज्यादा नकली गैस कनेक्शन, नकली राशन कार्ड बने थे। अल्पसंख्यक मंत्रालय 30 लाख फर्जी युवाओं को स्कॉलरशिप का लाभ दे रहा था। आज हम सभी के प्रयासों से सिस्टम बदला है और देश के करीब 3 लाख करोड़ रुपए गलत हाथों में जाने से बचे। आज ये पैसे गरीबों के काम आ रहे हैं, उनके जीवन को आसान बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें: जेल से मनीष सिसोदिया ने लिखी चिट्ठी, पीएम की शिक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा- वो दुनिया में बनते हैं हास्य का पात्र