Angel Numbers : 111, 222, 333, 444… ज्यादातर लोगों को ये नंबर आम लगते हैं। लेकिन न्यूमरोलॉजी (Numerology) के अनुसार, ये कोई आम नंबर नहीं है बल्कि इनका बहुत महत्त्व हैं। माना जाता है कि अगर मनुष्य 11 बजकर 1 मिनट, 2 बजकर 2 मिनट और आदि पर ईश्वर से कुछ मांगता है या ऐसे नंबर दिखाई देते है, तो बहुत शुभ होता है। साथ ही ये अंक अपने साथ एनर्जी लेकर भी आते हैं। हिन्दू मान्यता के अनुसार, गाड़ी की नम्बर प्लेट, डिजिटल क्लॉक और घर के पते में ऐसे नम्बर दिखाई देते है तो ये बहुत शुभ माने जाते हैं। इन नंबर को एंजल नम्बर्स (Angel Numbers) कहा जाता हैं।
माना जाता है कि अगर आपको ये नंबर (Angel Numbers) अचानक से दिखाई देते है तो यह ईश्वर के संदेश की तरह काम करते हैं। बार-बार एंजल नम्बर्स के दिखाई देने से जीवन में बड़ा और सकारात्मक बदलवा भी होता है।
जानिए किस एंजल नम्बर का क्या है मतलब
प्रत्येक एंजल नंबर के मायने अलग-अलग होते हैं। हर एक नम्बर (Angel Numbers) का अपना अलग मतलब होता है। जैसे कि-
000: इस एंजल नम्बर का जुड़ाव आध्यात्मिक शक्ति से होता हैं। आप जिस भी आध्यात्मिक शक्ति को मानते हैं, वो आपको उस समय सपोर्ट करती है। साथ ही इसका मतलब होता है कि जीवन में किसी अच्छी चीज की शुरुआत होने वाली हैं।
111: इस नंबर (Angel Numbers) के दिखने से, जीवन में सुख और समृद्धि का वास होता हैं। साथ ही हर कार्य में आध्यात्मिक शक्ति आपकी मदद करती है।
222: इस संख्या (Angel Numbers) के दिखने पर, जीवन में संतुलन और विश्वास को प्रमुखता देनी चाहिए। साथ ही ये भी कहा जाता है कि नए काम को धैर्य और सामंजस्य से ही करें।
333: नंबर 3 का जुड़ाव रचनात्मक गतिविधियों से होता है। इसके दिखने पर स्वर्गदूत आपकी सहायता करते हैं।
444: इस संख्या (Angel Numbers) का जुड़ाव, ईमानदारी और आंतरिक ज्ञान से होता हैं। इसके दिखने का मतलब हो सकता है कि आध्यात्मिक मार्गदर्शक आपको कई चुनौतियों के उत्तर के लिए प्रोत्साहित करें, जिनका सामना आप लम्बे समय से कर रहे हैं।
555: अगर ये संख्या (Angel Numbers) आपको बार-बार दिखती है तो इसका मतलब होता है कि आपके आसपास बड़े बदलाव हो सकते हैं। ऐसे में आध्यात्मिक शक्ति आपकी मदद करेगी।