त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन का वक्त रह गया है। वहीं आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा की त्रिपुरा चुनाव में जीत का दावा भी किया है। शाह ने मंगलवार को कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार अगले पांच वर्षों में राज्य को समृद्ध बनाने के लिए जनादेश मांग रही है। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2023 में राज्य के चुनाव, पीएफआई प्रतिबंध, संसद व्यवधान, अडाणी मुद्दा, आंतरिक सुरक्षा, 2024 लोकसभा चुनाव और अन्य मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी।
त्रिपुरा चुनाव में नया रिकॉर्ड बनाने का दावा- शाह
एक इंटरव्यू के दौरान अमित शाह ने कहा- ‘त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में हम नया रिकॉर्ड बनाएंगे, अब तक का बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे’। शाह ने त्रिपुरा चुनाव पर आगे कहा, “हमने ‘चलो पलटाई’ का नारा त्रिपुरा की स्थिति बदलने के लिए दिया था और आज हमने स्थिति को बदला है। हमने बजट अच्छा किया है। हमने हिंसा को समाप्त किया है। नशे के कारोबार पर कठोरता से नकेल कसी है। इसके अलावा शाह ने आज कई मुद्दो पर खुलकर बात Yr रखी। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा चुनाव में जीत का भी दावा किया है।
त्रिशंकु विधानसभा के सवाल पर शाह का जवाब
अमित शाह ने त्रिपुरा में संभावित त्रिशंकु विधानसभा के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब भी दिया। उन्होंने कहा, “त्रिपुरा में निर्वाचन क्षेत्र छोटे हैं। आप देखेंगे कि मतगणना के दिन दोपहर 12 बजे से पहले भाजपा बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी होगी।” समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में भाजपा का ‘चलो पलटाई’ नारा राज्य में सत्ता में आने के लिए नहीं, बल्कि त्रिपुरा में स्थिति को बदलने के लिए नारा था।
राजस्थान, कर्नाटक में भी जीतेंगे चुनाव
आज शाह ने कहा कि हमने मणिपुर, असम और अरुणाचल प्रदेश में दोबारा सरकार बनाई है। हम त्रिपुरा विधानसभा चुनाव भी जीतेंगे। उन्होंने दावा किया कि भाजपा राजस्थान, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी जीत दर्ज करेगी।
अडाणी मुद्दे पर अमित शाह
हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद विपक्षी दलों के निशाने पर पीएम नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) है। इस बीच, गृह मंत्री अमित शाह ने आज इस मामले पर दो शब्द कहे- वो बोले इस मामले पर बीजेपी न तो कुछ छिपा रही है और न ही डर रही है। उन्होंने साथ ही कहा कि चूंकि अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट देख रही है तो इसपर ज्यादा कुछ बोलना सही नहीं होगा। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा और राज्यसभा में कई मुद्दों पर विपक्ष को घेरा था।