राजधानी दिल्ली में पिछले सप्ताह शुक्रवार देर रात से रूक रूक कर बारिश हो रही है। लगातार बारिश ने दिल्ली का मौमस सुहाना कर दिया है। दिल्ली के आसमान में लगातार बादल छाए हैं। बारिश ने दिल्ली के तापामान में भी गिरावट लाने का काम किया है। बारिश के कारण मौमस सुहाना होने के साथ ही थोड़ा ठंडा भी हो गया है। पिछले तीन दिनों से दिल्ली के तापामान में गिरावट दर्ज की जा रही है। एक ओर जहां बारिश के कारण दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौमस सुहाना हो गया है तो इसके साथ ही दिल्ली के प्रदूषण में भी कमी देखने को मिली है। दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी सुधार देखने को मिला है। दिल्ली की हवा बारिश के कारण काफी हद तक शुद्ध हो गई है।
जलजमाव से परेशान हुए दिल्लीवाले
वहीं लगातार बारिश दिल्लीवालों के लिए परेशानी का सबब भी बनी है। दरअसल, लगातार हो रही बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में जलजमाव भी देखने को मिल रहा है। बारिश के कारण दिल्ली में कई जगहों और सड़को पर पानी जमा हो गया है। इसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर जलजमाव के कारण ट्रेफिक जाम की भी समस्या सामने आ रही है। सड़को पर सोमवार को भी गाड़िया रेंगती नजर आई। लोग ऑफिर के लिए देर होते दिखाई दिए। जलजमाव के लाख दावों के बाद भी जलजमाव की समस्या दूर नहीं हो पाई है। जलजमाव को लेकर लोगों ने कहा कि, सरकार हर बार हमें झूठा दिलासा देती हैं और दावा करती है कि जलजमाव नहीं होगा पर स्थिती हमेशा वैसी ही रहती है। लोगों ने कहा कि, सरकार को जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए कुछ विशेष इंतजाम करने की जरूरत है। इसी बीच लगातार बारिश और जलजमाव के कारण दिल्ली ट्रेफिक पुलिस लोगों से सुगम मार्ग का प्रयोग करने और बारिश को देखते हुए ही अपनी योजना बनाने की सलाह दे रही है। दिल्ली में रविवार को भी हल्की बारिश का दौर जारी रहा। सोमवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में हल्की और मध्यम बारिश हुई और धूप नदारद रही। लगातार बारिश के कारण दिल्ली के तापामान में गिरावट आने से ऐसा महसूस हो रहा है मानो सर्दियों ने दस्तक देना शुरू कर दिया हैं।