Waqf Amendment Bill 2025 : वक्फ़ संशोधन विधेयक अब राज्यसभा में भी पास हो गया है. कल गुरूवार को राज्यसभा में लबी चर्चा के बाद ये वक्फ़ संशोधन विधेयक पास हुआ . इस विधेयक के पक्ष में 128 तो वहीं विपक्ष में 95 वोट पड़े. अब वक्फ संशोधन विधेयक को कानून बनाने के लिए इसे अब राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के पास भेजा जाएगा जहां राष्ट्रपति की मुहर के बाद वक्फ़ संशोधन विधेयक कानून का रूप ले लेगा. अब बात अगर राज्यसभा में कल वक्फ़ संशोधन विधेयक को लेकर हुई चर्चा और इसकी करें की कल क्या – क्या हुआ तो कल इस बिल पर लंबी चर्चा हुई.
सरकार और विपक्ष द्वारा इसको लेकर तर्क तथा तथ्य पेश किए गए. कल राज्यसभा में वक्फ़ संशोधन विधेयक पर विपक्षी पार्टियों की ओर से कई संशोधन पेश किए गए. बता दे कि इन सभी संशोधन को सदन ने खारिज कर दिया. आपको बता दे कि विधेयक पारित करने के लिए लोकसभा की तरह ही राज्यसभा में भी गुरूवार को आधी रात तक कार्यवाही चली और अंत में राज्यसभा में भी वक्फ़ संशोधन पास हो गया. इस बिल पर राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही ये विधेयक कानून का रूप ले लेगा.
ये भी पढ़ें : Kunal Kamra के सपोर्ट में उतरे यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे, बोले- ‘कुणाल ने गलत नहीं कहा, जो गद्दार हैं वो गद्दार हैं
कल राज्यसभा में इस विधेयक पर चर्चा के दौरान अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि वक्फ बोर्ड एक वैधानिक निकाय है और इसे धर्मनिरपेक्ष होना चाहिए. रिजजू ने कहा कि फिर भी हमने इसमें गैर-मुस्लिमों की संख्या सीमित कर दी है. उन्होंने राज्यसभा में कहा कि वक्फ विधेयक से मुसलमानों को हम नहीं डरा रहे, बल्कि विपक्षी पार्टियां डरा रही हैं. वहीं विपक्ष की ओर से लोकसभा की तरह ही राज्यसभा में भी इस बिल का विरोध किया गया.
वहीं गौर करने वाली बात ये रही कि इस बिल पर चर्चा के दौरान विपक्ष के कई राज्यसभा सांसद सदन से नदारद रहें. वहीं इसके विपरित सत्ता पक्ष के राज्यसभा सांसदों की सीटों भरी हुई थी. वहीं इस चर्चा के दौरान राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार से वक्फ़ संशोधन विधेयक को वापस लेने की अपील कहते हुए कहा कि संशोधन विधेयक में कई ऐसे प्रावधान हैं, जो चिंता पैदा करते हैं, लेकिन सरकार आंकड़ों और संख्याबल के आधार पर बिल को पारित कराने पर अड़ी है.
खरगे ने राज्यसभा में अपनी बात रखते हुए कहा कि सरकार को बिल वापस लेना चाहिए, इससे समाज में तनाव और वैमनस्य बढ़ने का डर है. वक्फ़ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर बहस होती नजर आई.