Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलAsian Games : अब तो मेडल पक्का! ये पूर्व दिग्गज होंगे एशियन...

Asian Games : अब तो मेडल पक्का! ये पूर्व दिग्गज होंगे एशियन गेम्स में टीम इंडिया के हेड कोच

Asian Games : 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन में आयोजित होने वाले एशियन गेम 2023 के लिए भारतीय टीम का एलान किया जा चुका है। भारतीय टीम की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है। हालांकि, अब जो खबर सामने आ रही है उससे भारतीय खेमे में हलचल तेज हो गई है। दरअसल, भारत के पूर्व बल्लेबाज और वर्तमान में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के अध्यक्ष वीवीएस लक्ष्मण एशियन गेम्स 2023 में भारतीय पुरुष टीम के मुख्य कोच बनने जा रहे हैं।

वहीं पूर्व ऑलराउंडर ऋषिकेश कानिटकर इसी प्रतियोगिता के लिए महिला क्रिकेट टीम के अंतरिम मुख्य कोच होंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, वीवीएस लक्ष्मण और ऋषिकेश कानिटकर आगमी एशियन गेम्स में क्रमश:पुरुष और महिला भारतीय टीम के मुख्य कोच की भूमिका सौंपी गई है।

Asian Games
VVS Laxman

एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से है तैयार

महिला टीम भी एशियाई क्रिकेट के लिए तैयार है। महिला टीम ने इसके लिए तैयारी शुरु कर दी है। महिला टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी। हालांकि, बांग्लादेश में उनके व्यवहार को लेकर बैन किया गया था। इसके चलते वह शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाएंगी। एशियाई खेलों के इतिहास में तीसरी बार क्रिकेट इस आयोजन का हिस्सा होगा। भारत पहली बार अपनी पुरुष टीम भेज रहा है। इस बार एशियाई खेलों में क्रिकेट 19 सितंबर से महिला टीम के साथ शुरू होगा।

बता दें कि अंडर-19 मेन्स टीम के हेड कोच भी हैं। 2022 का अंडर-19 वर्ल्ड कप यश ढुल एंड कंपनी ने वीवीएस लक्ष्मण की ही कोचिंग में जीता था। लक्ष्मण ने कुल 134 टेस्ट मैचों में 45.97 के एवरेज से 8781 रन बनाए। वहीं 86 वनडे मुकाबलों में उनके नाम पर 2338 रन दर्ज हैं।

एशियाई खेलों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम

एशियाई खेलों के लिए पुरुष टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साई सुदर्शन।

एशियाई खेलों के लिए महिला टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: हरलीन देयोल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सायका इशाक, पूजा वस्त्राकर।

- Advertisment -
Most Popular