Vivo Y56 5G : Vivo ने इसी साल फरवरी में Vivo Y56 5G को भारत में लॉन्च किया था। हालांकि, उस समय इस फोन को सिर्फ 8GB रैम वेरिएंट के साथ पेश किया गया था। अब कंपनी ने भारत में Vivo Y56 5G को 4GB रैम मॉडल पेश किया है। लॉन्च हुए नए स्मार्टफोन में 4GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज है। इसमें कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं। आइए विस्तार से इसके बारे में जानते हैं…..
Vivo Y56 5G के फीचर्स और स्पेस्फिकेशंस
फीचर्स की बात करें तो इसमें 2408 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.58 इंच का एफएचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 SoC के साथ आता है जिसके साथ 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में मल्टीटास्किंग के लिए 8GB तक एक्सपेंडेबल रैम का सपोर्ट दिया गया है।
Vivo Y56 5G का कैमरा सेटअप और बैटरी बैकअप
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर तथा एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस दिया गया है। वहीं फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है। वहीं, पावर बैकअप के लिए Vivo Y56 5G फोन में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो आपको पूरे दिन चलाने के लिए पर्याप्त शक्ति प्रदान करती है। साथ ही 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मौजूद है।
Vivo Y56 5G के अन्य फीचर्स
अन्य सुविधाओं में डुअल सिम, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एक USB-C पोर्ट और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक शामिल हैं। इसके अलावा एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर, IP54-रेटेड धूल और पानी प्रतिरोध प्रदान करता है, जिससे यह आकस्मिक गिरावट और पानी के छींटे से सुरक्षित रहता है।
Vivo Y56 5G की कीमत
कीमत की बात करें तो Vivo Y56 5G का नया 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट भारत में 16,999 रुपये में उपलब्ध है। यह ब्लैक इंजन और ऑरेंज शिमर जैसे दो कलर ऑप्शन के साथ आता है। आपको बता दें कि पहले से लॉन्च इसके 8जीबी रैम हैंडसेट की प्राइस 19,999 रुपये था।
Vivo T2 Pro 5G : कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ वीवी को यह फोन, जानें कीमत और फीचर्स