Vivo Y28 5G मार्केट में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Vivo Y28 5G

Vivo Y28 5G : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने मार्केट में एक नया फोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Y सीरीज का विस्तार करते हुए Vivo Y28 5G को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 14000 रुपये से कम रखी गई है। इसमें 6.56 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप डिस्प्ले के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसी तरह के और भी कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं। आइए  विस्तार से इसके बारे में जानते हैं….

Vivo Y28 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

सबसे पहले अगर डिस्प्ले की बात करें तो Vivo Y28 5G फोन 1612 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.56 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप डिस्प्ले के साथ आता है। यह एलसीडी स्क्रीन है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा 840निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इसके प्रोसेसर की बात करें तो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 आक्टाकोर प्रोसेसर मौजूद है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। यह मोबाइल एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो फनटच ओएस 13 के साथ मिलकर काम ​करता है।

Vivo Y28 5G का स्टोरेज

मेमोरी और स्टोरेज की बात करें तो Vivo Y28 5G फोन 8जीबी एक्सटेंडेड रैम टेक्नोलॉजी से लैस है। यह वचुर्अल रैम तकनीक फोन की 8जीबी फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 16जीबी तक बढ़ा देती है। अन्य फीचर्स की बात करें तो यह वीवो 5जी फोन 7 5G Bands सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर तथा फेस अनलॉक फीचर मिलता है। वाई28 5जी फोन IP54 रेटिड है जो इसे पानी व धूल से भी सुरक्षित रखता है।

Vivo Y28 5G का कैमरा सेटअप

फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई28 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए Vivo Y28 5G फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए यह मोबाइल 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है।

Vivo X100 Series : नए साल में वीवो की तरफ से मिलने वाली है बड़ी सौगात

Exit mobile version