Vivo Y27 : दिग्गज कंपनी वीवो नें अपने पोर्टफोलियो में इजाफा करते हुए अपने एक और धांसू स्मार्टफोन Vivo Y27 को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसका डिजाइन काफी आकर्षक बनाया गया है। इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं जो यूजर्स को काफी पसंद आने वाला है। इसमें 44W रैपिड चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी, 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और दमदार प्रोसेसर दिया गया है। खास बात यह है कि इसकी प्राइस 15000 रुपये से भी कम रखा गया है। आइए विस्तार से इस स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं।..
Amp up your style game! Presenting the all-new #vivoY27.
Know more : https://t.co/R2jZHfYZtm
#vivoYSeries pic.twitter.com/xQtZKWPCqU
— vivo India (@Vivo_India) July 20, 2023
Vivo Y27 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Vivo Y27 में 6.64 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है। इसके साथ ही इस हैंडसेट में 2388 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन के साथ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जिसपर 2.5डी ग्लास की लेयर चढ़ाई गई है। Vivo Y27 एंडरॉयड 13 आधारित फनटच ओएस पर काम करता है जो मीडियाटेक हीलियो जी85 आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। यह मोबाइल 6जीबी एक्सटेंडेड रैम टेक्नोलॉजी से लैस है जो फोन की इंटरनल 6जीबी रैम के साथ मिलकर इसके 12जीबी रैम की पावर प्रदान करती है।
Vivo Y27 5G launched
– 6.64-inch IPS LCD FHD+ display, 600 nits brightness
– Dimensity 6020
– 4GB / 6GB RAM, 128GB storage
– 5,000mAh, 15W charging
– Android 13, FunTouch OS 13
– Side FS
– NFC (select regions), shared SIM slot
– Wi-Fi, Bluetooth 5.1, USB-C
– Colors: Mystic… pic.twitter.com/QdzLLcTQeW— Anvin (@ZionsAnvin) July 11, 2023
बैटरी बैकअप और कैमरा सेटअप
बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है। इसमें AI-पावर्ड सेफ चार्जिंग दिया गया है, जिससे फोन ओवरचार्जिंग, एक्सटेंड बैटरी लाइफ्सपैन, एंटी स्कैल्ड प्रोटेक्शन है। रात भर चार्जिंग होने पर भी फोन को कोई नुकसान नहीं होगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो Y27 में 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 2 मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन का कैमरा सुपर नाइट मोड, सुपर नाइट सेल्फी मोड और बोकेह फ्लैयर पोट्रेट दिया गया है।
अन्य फीचर्स की बात करें तो सिक्योरिटी के लिए वीवो का नया स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है। इसके अलावा IP54 रेटिंग, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 2.4 GHz / 5 GHz, एफएम, यूएसबी टाइप-सी, एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे तमाम फीचर्स दिए गए हैं।
Vivo Y27 की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात करें तो कंपनी ने स्मार्टफोन को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है। वीवो ने एकमात्र वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी है। नया लॉन्च किया गया स्मार्टफोन अमेजन, फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया ई-स्टोर सहित सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। Vivo ने Vivo Y27 स्मार्टफोन को बरगंडी ब्लैक, सी ब्लू और गार्डन ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।
यह भी पढ़ें: Vivo Y35 की कीमत हुई धड़ाम, सस्ते में ले आइए घर, फोन की कीमत में भारी कटौती