Vivo Y200 5G : वीवो ने अपने एक नए दमदार फोन को बहुत जल्द लॉन्च करने वाला है। इसका नाम Vivo Y200 5G होने वाला है। फिलहाल इसका टीजर जारी कर दिया गया है। टीजर के अनुसार Vivo Y200 5G भारत में दो कलर डेजर्ट गोल्ड और जंगल ग्रीन में आ सकता है। डिवाइस की लॉन्च डेट 23 अक्टूबर बताई गई है। अगर लॉन्च के समय की बात करें तो यह दोपहर 12:00 बजे ऑनलाइन इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा।
Vivo Y200 5G की कीमत और उपलब्धता
Vivo Y200 5G स्मार्टफोन को इसी महीने अक्टूबर के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। फोन को डेजर्ट गोल्ड और जंगल ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। भारत में Vivo Y200 की कीमत 24,000 रुपये के आसपास रखी जा सकती है। यह कीमत 8GB + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की होगी।
Vivo Y200 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
वीवो वाई200 में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश की पेशकश की जा सकती है। नए Vivo Y200 5G में तगड़े परफॉरमेंस के लिए ब्रांड क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 चिपसेट लगा सकता है। मोबाइल में 8जीबी रैम मैमोरी के साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। इसके साथ 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी दिया जा सकता है। यानी की यूजर्स पुरे 16जीबी तक की रैम का पावर उपयोग कर पाएंगे। यह मोबाइल एंड्रॉयड 13 आधारित फनटच ओएस 13 पर लॉन्च हो सकता है।
फोटोग्राफी के लिए Vivo Y200 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। जिसमें 64 मेगापिक्सल ओआईएस वाला प्राइमरी लेंस और 2 मेगापिक्सल बोकेह लेंस मिल सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। बैटरी के मामले में यह फोन 4,800एमएएच बैटरी और 44वाट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है।
Vivo T2 Pro : सेल के लिए उपलब्ध वीवो का यह फोन, आज ही कर लें बुक