Vivo Y17s : स्मार्टफोन ब्रांड वीवो बहुत जल्द एक नया स्मार्टफोन को भारत में पेश कर दिया। इस हैंडसेट का नाम Vivo Y17s होगा जिसमें कमाल के फीचर्स दिए गए हैं। मोबाइल की लिस्टिंग सिंगापुर की वेबसाइट पर देखी जा सकती है। जिसमें इसके सभी स्पेसिफिकेशन और कीमत की डिटेल दी गई है। आइए, सभी फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल बताते हैं। डिवाइस 6जीबी रैम +128 जीबी स्टोरेज में पेश हुआ है। इसकी कीमत एसजीडी 199 यानी कि करीब 12,150 रखी गई है। फोन के लिए यूजर्स को ग्लिटर पर्पल और फॉरेस्ट ग्रीन जैसे दो कलर ऑप्शन मिल जाते हैं।
Vivo Y17s के फीचर्स
डिस्प्ले की बात करें तो Vivo Y17s में 6.56-इंच IPS LCD डिस्प्ले पैनल दिया गया है जो 720 x 1612 पिक्सल HD+ रिज़ॉल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट, 83% NTSC कलर गैमट, 840 निट्स ब्राइटनेस और 269 ppi पिक्सल डेन्सिटी के सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा। चिपसेट की बात करें तो Vivo Y17s स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलिओ जी85 चिपसेट के साथ आता है जिसे 6GB LPDDR4x रैम और 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह हैंडसेट एंड्रॉइड 13 पर आधारित FunTouch OS 13 लेयर पर चलता है।
Vivo Y17s का कैमरा सेटअप
कैमरा की बात करें तो 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ सेल्फी के लिए यूजर्स को 8 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिलेगा। Vivo Y17s में 5000mAh बैटरी दी गई है जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह बड़ी बैटरी 19.67 घंटों के यूट्यूब वीडियो प्लेबैक का वादा करती है। यह डिवाइस ड्यूल सिम, ड्यूल बैंड वाईफ़ाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS, USB-C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक और IP54-रेटेड चेसिस जैसे अन्य फीचर्स भी ऑफर करता है।
Vivo Y77t : देखते ही देखते लॉन्च हुआ वीवो का यह धांसू फोन, फीचर्स के मामले में अच्छे अच्छो को पछाड़ा