Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीVivo X Fold 3 Pro: प्रीमियम फीचर्स के साथ जल्द लॉन्च होगा...

Vivo X Fold 3 Pro: प्रीमियम फीचर्स के साथ जल्द लॉन्च होगा वीवो का यह फोन, देख लें फीचर्स और कीमत

Vivo X Fold 3 Pro: वीवो बहुत ही जल्द एक और प्रीमियम फोन को भारतीय मार्केट में उतारने जा रही है। दरअसल, वीवी ने Vivo X Fold 3 Pro को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट कर दिया है। इसे देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस फोन को कंपनी द्वारा बहुत जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। गौरतलब है कि वीवो के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को चीनी बाजार में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। भारत में इस फोन को कुछ बदलाव के साथ उतारा जा सकता है। इसमें कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं। आइए विस्तार से इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हें।

Vivo X Fold 3 Pro के फीचर्स

Vivo X Fold 3 Pro में 2480 x 2200 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली 6.53 इंच एक्सटर्नल स्क्रीन तथा 2748 x 1172 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली 8.03 इंच इंटरनल डिस्प्ले दी गई है। यह LTPO OLED पैनल पर बनी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट तथा 4500निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। वीवो एक्स फोल्ड 3प्रो एंड्राइड 14 आधारित OriginOS 4 पर पेश किया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 ​चिपसेट मिलता है। चीन में यह फोन 16GB RAM और 1TB Storage सपोर्ट करता है।

कैमरा की बात करें तो डिवाइस में रियर पर 50MP मेन + 50MP अल्ट्रावाइड + 64MP टेलीफोटो सेंसर और 32MP सेल्फी लेंस मिल सकता है। एक्स फोल्ड 3 प्रो में 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5,700mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी और एक यूएसबी-सी 3.2 जेन 2 पोर्ट मिल सकता है।

Vivo X Fold 3 Pro की कीमत

फ़िलहाल कंपनी द्वारा भारत में इसकी कीमत और उपलब्धता की कोई पुष्टि नहीं की गयी है, लेकिन इसके चीनी वैरिएंट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत में इसकी कीमत लगभग 1,15,990 रूपए हो सकती हैं। ये फ़ोन अगले महीने की 27 से 29 जून तारीख के बीच में रिलीज़ किया जा सकता है। उसके कुछ समय बाद इसे आप ऑनलाइन फ्लिपकार्ट और अमेज़न जैसी वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें; चीन में लॉन्च हुआ Vivo Y200i 5G, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक

- Advertisment -
Most Popular